डकरा गांव में पुराने शिव मंदिर को तोड़कर बनाये जायेंगे नये शिव मंदिर, ग्रामीणों की क्षमा याचना

मंदिर को तोड़कर बनाये जायेंगे नये शिव मंदिर

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 8:17 PM
an image

रामगढ़ चौक

प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत औरे के डकरा गांव में पिछले 10 वर्षों से पुराने शिव मंदिर गड्ढे में होने के कारण गंदा पानी जमा रहता था. जिसके कारण लोगों को प्रतिदिन पूजा-अर्चना में काफी परेशानी होती थी, खासकर बरसात के समय में तो लोग ठीक से पूजा भी नहीं कर पाते थे, जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा आपस में चंदा कर पुराने मंदिर को तोड़कर नये मंदिर के निर्माण कार्य प्रारंभ कराये गये पुराने मंदिर के गुंबज को तोड़ने के लिए समस्त ग्रामीण ने एकजुट होकर भगवान भोलेनाथ से क्षमा याचना कर मंदिर तोड़ने का कार्य प्रारंभ किया गया. मौके पर उदय शंकर पांडेय के नेतृत्व में आचार्य परमानंद पांडेय, भोला पांडेय, मुरारी पांडेय, यजमान सदानंद सिंह, आकाश कुमार उर्फ कन्हैया सिंह, दिनकर सिंह, श्रीश्री 108 नर्मदेश्वर महादेव मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष विजय कुमार उर्फ टुनटुन सिंह, सचिव अरुण सिंह, कोषाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, राजू सिंह, मंटू सिंह, मनीष कुमार आदि समस्त ग्रामीण के सहयोग से पुन: मंदिर निर्माण कार्य कराया जायेगा. इसके लिए भी मंदिर के बगल में मंदिर निर्माण कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष विजय कुमार उर्फ टुनटुन सिंह ने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. लोग स्वेच्छा से आकर मंदिर निर्माण कार्य में दान प्रदान कर रहे हैं. जल्द से जल्द मंदिर निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version