लखीसराय. जिला परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष अंशु कुमारी ने शनिवार को विख्यात जगदंबा मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. ज्ञात हो कि शुक्रवार को जिला में हुए चुनावी प्रक्रियाओं के बीच अंशु कुमारी ने निर्विरोध रूप से जिप अध्यक्ष पद के लिए चुनी गयी. जिला परिषद क्षेत्र संख्या 11 हलसी प्रखंड क्षेत्र से जिला परिषद अध्यक्ष बनने वाली यह पहली जिप सदस्य रहीं. मां जगदंबा मंदिर में सविधि पूजा अर्चना बाद उन्होंने जिला परिषद क्षेत्र की आम जनता तथा जिप सदस्यों की आकांक्षा और उम्मीदों पर खड़ी उतरने को ही अपनी पहली प्राथमिकता बतायी. क्षेत्र अंतर्गत शिक्षा सड़क व अन्य जरूरी सुविधाओं को बेहतर करते हुए विकास को रफ्तार देने की बातें कहीं. जिप अध्यक्ष के पति सह प्रतिनिधि रोहित कुमार ने कहा जिला के विभिन्न प्रखंडों में आवश्यक नव निर्माण, जीर्णोद्धार तथा जिला स्थित जिला परिषद के स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कराकर दुकान और बाजार को विकसित किये जाने का कार्य किया जायेगा. ताकि जरूरतमंद लोगों को रोजगार और विभाग को राजस्व की प्राप्ति हो सके. इस कड़ी में बड़हिया स्थित डाकबंगला तथा गंगासराय में प्रस्तावित उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए आवंटित राशियों का उपयोग करते हुए इसे सरजमीं पर उतारने का सफल प्रयास किया जायेगा. जिला परिषद के अंतर्गत अब तक के ढाई वर्षों में किसी प्रकार का विकास कार्य नहीं हो पाने के लिए उन्होंने विपरीत परिस्थितियों को कारण बताया. बीते कोविड काल अर्थात वित्तीय वर्ष 2020-21 से ही लगातार अवरूद्ध विकास कार्यों को अब हर किन्हीं के सहयोग और सामंजस्य से बेहतर मुकाम दिये जाने की बातें कही. मौके पर जिप उपाध्यक्ष अनिता महतो, जिप सदस्य प्रतिनिधि राजेश सिंह मंटू समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है