Bihar News: मनकट्ठा स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसला पैर, प्राइवेट स्कूल के शिक्षक की मौत

Bihar News: ट्रेन से गिरने पर शिक्षक को घायल अवस्था में तुरंत लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

By Radheshyam Kushwaha | November 27, 2024 3:00 PM

Bihar News: दानापुर रेल मंडल अंतर्गत किऊल-मोकामा रेलखंड के मनकट्ठा स्टेशन पर एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक का पैर उस वक्त फिसल गया, जब वह ट्रेन पर चढ़ रहा था. शिक्षक का पैर फिसलने के कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. घटना के बाद आनन फानन में उसे लखीसराय सदर अस्पताल ले जाया गया. लखीसराय सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

ट्रेन पर चढ़ने के दौरान हुई घटना

मृतक की पहचान सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बभनगामा निवासी वाल्मीकि सिंह के पुत्र लगभग 42 वर्षीय जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ श्रीमान के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वे निजी स्कूल के शिक्षक थे. ट्रेन से गिरने पर शिक्षक को घायल अवस्था में परिजनों ने तुरंत लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वे हर दिन ट्रेन से बड़हिया स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने जाते थे. मंगलवार को भी हावड़ा-मोकामा ट्रेन पकड़ते समय हादसा हो गया, जिसमें उनका संतुलन बिगड़ने के कारण वे ट्रेन से गिर गये और गंभीर रूप से घायल हो गये.

Also Read: Crime News: कटिहार में महिलाओं को बंधक बनाकर लाखों की डकैती, हथियार से लैस अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

घायल शिक्षक की सदर अस्पताल में मौत

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जितेंद्र कुमार के असामयिक निधन से उनके परिवार, सहकर्मियों और छात्रों में शोक की लहर दौड़ गयी है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष नसीम अहमद द्वारा सदर अस्पताल पहुंचकर लिखित आवेदन के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. शिक्षक जितेंद्र कुमार के निधन ने क्षेत्र में शोक और संवेदना का माहौल पैदा कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल में काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे.

Next Article

Exit mobile version