बिहार में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का Video वायरल, पुलिस ने एक युवक को दबोचा

Bihar News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो देखते ही पुलिस हरकत में आ गयी. आइए जानते है क्या है पूरा मामला...

By Radheshyam Kushwaha | November 21, 2024 6:10 PM

Bihar News: बिहार के लखीसराय जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. सोशल मीडिया पर एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना होने की बात को लेकर एक Video वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद लखीसराय और पटना जिला के पचमहला थाना की पुलिस गुरुवार को हरकत में आ गयी. पुलिस ने वीडियो के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया. वहीं वायरल वीडियो कब का है, इस मामले में भी पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

एसपी ने दी घटना की जानकारी

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/एसपी-ने-दी-जानकारी.mp4

मामले में एक युवक गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि चार युवकों के द्वारा युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें से एक युवक की पहचान बड़हिया के निवासी के रूप में की गयी. जिसे गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ में लगी है. इस संबंध में एसपी अजय कुमार ने बताया कि एक गैंगरेप के वीडियो सामने आने पर पुलिस वीडियो के आधार पर एक युवक को बड़हिया से ही गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

Also Read: सुबह-सुबह धमाकों से दहली राजधानी पटना, खाजा बनाते समय एक-एक कर 3 सिलेंडर ब्लास्ट, दुकानदार की मौत

मामले की जांच में जुटी पुलिस

एसपी ने बताया कि मामले सामने आने पर बड़हिया व पचमहला की पुलिस जांच में जुट गयी है. वहीं घटना कब और कहा की है इसकी भी जांच की जा रही है. एसपी ने बताया कि यदि मामले में किसी भी तरफ से शिकायत दर्ज नहीं की गयी है. इसलिए पुलिस अपने स्तर पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करेगी. वहीं यदि पीड़िता की ओर से शिकायत दर्ज करायी जाती है तो उसे लेकर भी कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद घटना में शामिल उसके अन्य साथियों की भी गिरफ्तारी होगी.

Next Article

Exit mobile version