काम पर लौटे एनजीओ के सफाई कर्मी

नप में एनजीओ के तहत कार्यरत सफाई मजदूर बुधवार को काम पर लौट गये हैं. मजदूर के काम पर लौटने के बाद बुधवार को मोहल्ले की साफ-सफाई की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 8:51 PM

लखीसराय. नप में एनजीओ के तहत कार्यरत सफाई मजदूर बुधवार को काम पर लौट गये हैं. मजदूर के काम पर लौटने के बाद बुधवार को मोहल्ले की साफ-सफाई की गयी है. बता दें कि एनजीओ के सफाई कर्मी अपने मानदेय बढ़ाने को लेकर पिछले एक सप्ताह से हड़ताल पर थे. जिसके कारण कुछ वार्ड एवं मोहल्लों की साफ-सफाई ढंग से नहीं हो पा रही थी. नप ईओ से मंगलवार की शाम को पुरानी बाजार के वार्ड नंबर 12 एवं वार्ड नंबर 8 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने मिलकर मोहल्ले में साफ-सफाई प्रभावित होने की बात कही थी. जिस पर नप ईओ अमित कुमार ने एनजीओ के प्रबंधक को वार्ड पार्षद की बातों से अवगत करवाया एवं सभी वार्ड के मोहल्ले की साफ-सफाई करवाने की निर्देश दिया. एनजीओ के प्रबंधक हिमांशु कुमार ने बताया कि एनजीओ के कुछ सफाई कर्मी ही हड़ताल पर गये थे. शेष सफाई कर्मी कार्य कर रहे थे. हड़ताल पर गये सफाई कर्मियों को बुधवार को समझाया गया. जिसके बाद वे सब काम पर लौट गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version