लखीसराय. एनएचएम कर्मी ने सोमवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित डीएचएस कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी कार्यस्थल पर सुरक्षा की गारंटी एवं डिजिटल अटेंडेंस का विरोध सहित सात सूत्री मांग के समर्थन में सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र में कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं. एनएचएम कर्मी बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले डीएचएस कार्यालय के सामने मांग के समर्थन व सरकार के विरोध में धरना-प्रदर्शन करने में लगे हैं. इस दौरान एनएचएम कर्मियों ने डिजिटल अटेंडेंस से संबंधित राज्य स्वास्थ्य समिति से जारी पत्र के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एनएचएम कर्मी नीतीश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री एवं स्थानीय विभागीय पदाधिकारी के खिलाफ वे लोग अपनी मांग के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कार्य बहिष्कार कर वे सभी जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी एवं रेफरल अस्पताल में चरणबद्ध तरीके से इस तरह का विरोध प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान मांग के प्रति आकृष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं. वे लोग विशेष रूप से डिजिटल विधि से हाजिरी दर्ज करने का भेदभाव पूर्ण आदेश का विरोध कर रहे हैं. जिसमें नियमित व लाखों की सैलरी लेने वाले स्वास्थ्य कर्मी को डिजिटल अटेंडेंस के बंधन से मुक्त रखा गया है. उनकी सात सूत्री मांग में मुख्य रूप से समान काम का समान वेतन, स्वास्थ्य विभाग में पद को सृजित करते हुए सेवा को भूतलक्षी प्रभाव से स्थायी करने, अप्रैल 2024 से लंबित वेतन का अविलंब भुगतान, एफआरएएस विधि से डिजिटल अटेंडेंस बनाने की अव्यावहारिक एवं अविवेकपूर्ण आदेश को निरस्त करने, स्वास्थ्य उपकेंद्र पर स्थायी भवन, आवासीय सुविधा प्रदान करने, कार्यस्थल पर शौचालय, स्वच्छ पेयजल व बिजली इत्यादि जैसी बुनियादी सुविधा बहाल करने एवं कार्यस्थल पर सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करना शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है