सात सूत्री मांगों को लेकर एनएचएम कर्मी करेंगे कार्य बहिष्कार

सात सूत्री मांग के समर्थन में सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एनएचएम कर्मी सोमवार से कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 9:37 PM

लखीसराय. कार्य स्थल पर सुरक्षा की गारंटी एवं डिजिटल अटेंडेंस का विरोध सहित सात सूत्री मांग के समर्थन में सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एनएचएम कर्मी सोमवार से कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. इस दौरान एनएचएम कर्मी बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सीएस एवं डीएचएस कार्यालय के सामने मांग के समर्थन व सरकार के विरोध में धरना-प्रदर्शन भी करेंगे. बिहार राज्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलामंत्री राम स्वारथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान एनएचएम स्वास्थ्य कर्मी स्वास्थ्य मंत्री एवं स्थानीय विभागीय पदाधिकारी के खिलाफ भी धरना प्रदर्शन करेंगे. जिला मंत्री रामस्वारथ सिंह ने बताया कि वे लोग विशेष रूप से डिजिटल विधि से हाजिरी दर्ज करने का भेदभाव पूर्ण आदेश का विरोध कर रहे हैं. जिसमें नियमित व लाखों की सैलरी लेने वाले स्वास्थ्य कर्मी को डिजिटल अटेंडेंस के बंधन से मुक्त रखा गया है. बताया कि हमारी सात मांग में मुख्य रूप से समान काम का समान वेतन, स्वास्थ्य विभाग में पद को सृजित करते हुए हमारी सेवा को भूतलक्षी प्रभाव से स्थाई करने, अप्रैल 2024 से लंबित वेतन का अविलंब भुगतान, एफआरएएस विधि से डिजिटल अटेंडेंस बनाने की अव्यावहारिक एवं अविवेकपूर्ण आदेश को निरस्त करने, स्वास्थ्य उपकेंद्र पर स्थाई भवन, आवासीय सुविधा प्रदान करने, कार्य स्थल पर शौचालय, स्वच्छ पेयजल व बिजली इत्यादि जैसी बुनियादी सुविधा बहाल करने एवं कार्य स्थल पर सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करना शामिल है. उन्होंने बताया कि गत मंगलवार को मांग से संबंधित ज्ञापन सीएस एवं डीएचएस कार्यालय को उपलब्ध कराने के साथ साथ 22 जुलाई मंगलवार से कार्य बहिष्कार करने से संबंधित आवेदन भी दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version