नौ बोतल विदेशी शराब बरामद, तस्कर फरार

गरसंडा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित के निर्देश पर पीटीसी अरविंद कुमार द्वारा छापेमारी की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 8:40 PM
an image

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत औरे के गरसंडा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित के निर्देश पर पीटीसी अरविंद कुमार द्वारा छापेमारी की गयी. जिसमें गरसंडा गांव निवासी जगदंबा सिंह के पुत्र मतल सिंह के घर के बथान से 750 एमएल विदेशी शराब की नौ बोतल बरामद की गयी, लेकिन प्रशासन की भनक मिलते ही तस्कर फरार हो गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष ने बताया कि शराबबंदी अधिनियम कानून के तहत फरार के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही गिरफ्तारी भी होगी.

शराब पीकर हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत तेतरहाट थाना क्षेत्र के लखीसराय-जमुई पथ में बालू राम छड़ फैक्ट्री के पास शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को पीटीसी सूर्यनारायण यादव ने गिरफ्तार किया. इसकी जानकारी देते हुए तेतरहाट थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के नंदनामा गांव निवासी तुलसी मांझी के पुत्र संतोष कुमार शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि होने पर शराबबंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पांच लीटर महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत औरे के महादलित टोला चंपानगर में गुप्त सूचना के आधार पर पीटीसी अरविंद कुमार ने पांच लीटर महुआ शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्यु मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि महादलित टोला चंपानगर निवासी गोनल मांझी के पुत्र हालो मांझी को पांच लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया एवं शराबबंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version