जॉब कैंप में नौ अभ्यार्थियों का चयन

श्रम संसाधन विभाग के निदेशालय नियोजन बिहार के निर्देशानुसार जिला नियोजनालय कार्यालय के सभागार में मंगलवार को जॉब कैंप का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 9:24 PM

लखीसराय. श्रम संसाधन विभाग के निदेशालय नियोजन बिहार के निर्देशानुसार जिला नियोजनालय कार्यालय के सभागार में मंगलवार को जॉब कैंप का आयोजन किया गया. इस एक दिवसीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन कैंप में कुल 21 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. जब कैंप में उपस्थित नेहा इंटरप्राइजेज के प्रतिनिधि नरेश कुमार द्वारा विभिन्न पद के लिए कुल नौ अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के पश्चात चयनित किया गया. इनमें विभिन्न टेक्नीशियन पद को लेकर प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी को प्रमुखता दी गयी. इस कंपनी में सीएनसी मशीन संचालन को लेकर मशीन ऑपरेटर के साथ-साथ क्वालिटी इंस्पेक्टर के पद के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षित या आईआईटी उत्तीर्ण वाले अभ्यर्थी शामिल थे. इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने बताया कि इसी माह में 26 जुलाई को पुनः जॉब कैंप का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए पूर्व से ही विभिन्न कौशल विकास केंद्र, जीविका, आरसेटी जैसे प्रशिक्षण केंद्र को सूचित कर दिया गया है. इस जॉब कैंप में नियोजन विभाग के निम्न वर्गीय लिपिक नीतीश कुमार, जिला कौशल विशेषज्ञ रोहित रवि, जिला कौशल प्रबंधक सुधांशु शेखर आदि का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version