14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ दिवसीय नबाह के समापन पर निकाली गयी श्रीराम, लक्ष्मण व हनुमान की झांकी

बड़हिया प्रखंड के खुटहा डीह स्थित श्री विजयराघव ठाकुरबाड़ी में माघ मास के शुक्लपक्ष के दिन से आयोजित नौ दिवसीय रामधुनी नबाह का समापन हुआ.

बड़हिया. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़हिया प्रखंड के खुटहा डीह स्थित श्री विजयराघव ठाकुरबाड़ी में माघ मास के शुक्लपक्ष के दिन से आयोजित नौ दिवसीय रामधुनी नबाह शुरू हुई थी, जिसका समापन बुधवार को माघी पूर्णिमा के मौके पर धूमधाम से किया गया. मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गयी. इस दौरान सीताराम, सीताराम की गूंज से वातावरण गुंजायमान हो उठा. समापन पर ढोल बाजे के साथ राम, लक्ष्मण और हनुमान की झांकी निकालकर पूरे गांव में भ्रमण कर गंगा में विसर्जन किया गया. विदित हो 1962 में भीषण अकाल पड़ने के बाद बाबा राम भजन दास जी महाराज के द्वारा नवाह का आयोजन किया गया था. तबसे लेकर आजतक प्रतिवर्ष माघ महीने में नवाह का लगातार आयोजन किया जाता आ रहा है. आयोजन खुटहा स्थित श्री विजयराघव ठाकुरबारी, मरवाही टोला, पंचमा टोला में भी आयोजित किया गया. सफल आयोजन में रामो सिंह, उपेंद्र सिंह, रामप्रवेश सिंह, रामसेवक सिंह, गांगो सिंह, सेवक सिंह, त्रिपुरा सिंह, शंकर सिंह, नागेशर सिंह, लालन मंडल, नथुनी राम, राम शोभा सिंह, पैक्स अध्यक्ष भरत लाल सिंह सहित अनेक लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें