Loading election data...

नौ दिवसीय रामधुन नबाह कार्यक्रम का हुआ समापन

रामवतार सिंह रामजानकी ठाकुरबाड़ी में बीते नौ दिनों से चल रहे रामधुन नबाह कार्यक्रम का समापन विधि-विधान के साथ कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 8:51 PM
an image

बड़हिया. नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक स्थित रामवतार सिंह रामजानकी ठाकुरबाड़ी में बीते नौ दिनों से चल रहे रामधुन नबाह कार्यक्रम का समापन विधि-विधान के साथ कर दिया गया. मंदिर के पुजारी राम नरेश ठाकुर के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल नौ दिनों तक प्रतिदिन सौ पाठकों के द्वारा समवेत स्वर में अखंड रामधुन कार्यक्रम किया जाता रहा. आयोजक पुजारी नरेश ठाकुर ने बताया कि यह कार्यक्रम इस ठाकुरवाड़ी में बीते 45 वर्षों से प्रति वर्ष आयोजित किया जाता रहा है. जिसमें हमेशा से ग्रामीणों का सहयोग अभूतपूर्व रहा है. प्राचीन धार्मिक परंपराओं का निर्वहन करना हम सभी ग्रामीणों का ही नहीं बल्कि हर सनातनियों का परम कर्तव्य है. समापन के साथ ही पाठकों के बीच भंडारा और ग्रामीणों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. अखंड रामधुन नवाह के बीच पाठकों का दल तैयार किया गया था. सभी दलों में सौ पाठकों को शामिल किया गया था. बारी-बारी से सभी दल में शामिल ग्रामीण पाठक अपने निर्धारित अवधि में उपस्थित होकर कार्यक्रम में भागीदार रहे. उन्होंने ने कहा कि विश्व के कल्याण के लिए यह रामनाम का यज्ञ किया जाता है. यहां राम नाम का यज्ञ होना चाहिए. तब से ग्रामीणों के सहयोग से 45 वर्षों से लगातार यज्ञ अनवरत नौ दिनों तक चलता आ रहा है. रामधुनी यज्ञ को सफल में श्याम लाल सिंह, रमाकांत सिंह, अरुण सिंह, राघव कुमार, अनिल सिंह, आशुतोष कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version