बड़हिया. नगर स्थित विख्यात मां जगदंबा मंदिर, प्राचीन काली मंदिर और नागवती स्थान मंदिर में चल रहे नौ दिवसीय ग्राम देवी (ग्रामता पूजा) सोमवार को हवन पूजन के साथ संपन्न हो गया. नगर व प्रखंड क्षेत्र में सुख, शांति एवं समृद्धि तथा कृषि कार्यों में उन्नति की कामनाओं के साथ आषाढ़ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से प्रारंभित ग्रामता पूजा नवमी तिथि को आचार्य विनय कुमार झा तथा यजमान रामप्रवेश कुमार की अगुआई में विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन की पूर्णाहुति के साथ ही संपन्न किया गया. इस नौ दिवसीय विशेष पूजा में विनय कुमार झा समेत मुरारी झा, ललित झा, वाल्मीकि झा, गौतम झा, बबलू झा, राकेश पांडेय, अरुण झा, मुकेश झा, शालिग्राम मिश्रा आदि की सहभागिता रही. आयोजन की निरंतरता में अनिल कुमार सिंह, विकास कुमार, अरुण सिंह, रवींद्र सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, रघुवीर कुमार, आशुतोष कुमार आदि का सहयोग सराहनीय रहा. हवन के दौरान काफी संख्या में महिला श्रद्धालुओं की उपस्थिति बनी रही. उपस्थित श्रद्धालुओं के जयघोष व हवन के पूर्णाहुति बाद कुंवारी कन्याओं एवं ब्राह्मणों के जेवनार कराये गये. ग्रामीणों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है