लखीसराय. शहर के विभिन्न जगहों पर शराब तस्करों के खिलाफ की गयी छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक महिला तस्कर के साथ नौ शराबियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जानकारी के अनुसार हलसी थाना क्षेत्र के बंडोल गांव से राजो प्रसाद की पत्नी सकुंती देवी को साढ़े सात लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा पीरीबाजार थाना क्षेत्र से सौरभ कुमार, मदन पासवान, लालू पासवान, अंकुश कुमार, गोड्डीह वार्ड नंबर दो के संजीत कुमार, वीरुपुर बड़हिया फादिल मोड़ से राकेश कुमार, पप्पु साव, टाउन थाना क्षेत्र से बमबम सिंह व लोदिया बालू पर के विजय पासवान को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. सभी के विरूद्ध उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग के संगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच व न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेजा गया है.
10 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत बिल्लो गांव से गुप्त सूचना के आधार पर एक शराब तस्कर को एसआइ ओमप्रकाश राव ने 10 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं शराब बनाने की भट्टी को नष्ट करते हुए शराब बनाने के सामान को जब्त किया गया. उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि बिल्लो गांव निवासी रामाश्रय राम के पुत्र अशोक राम अपने घर पर शराब निर्माण कर बेचने का काम करता था. जिसे 10 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया एवं शराबबंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
लखीसराय. जिले की अमहरा थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मोरमा पंचायत के डिहरा गांव निवासी मणि चौधरी के पुत्र जितेंद्र चौधरी को उसके घर के पास से ही सात लीटर देसी शराब बेचते गिरफ्तार किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है