लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने मंगलवार की रात व बुधवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर एक शराब तस्कर सहित नौ शराबियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद पुलिस के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि हलसी थाना क्षेत्र के गेरुआ पुरसंडा वार्ड नंबर 15 से भरोसी चौधरी के पुत्र राजेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं जिले के बीरूपुर थाना क्षेत्र के गिरधरपुर से भानपुर वार्ड नंबर एक निवासी राम स्वारथ महतो के पुत्र रवि कुमार व राम उचित महतो के पुत्र विमलेश कुमार, माणिकपुर थाना क्षेत्र के भटरा मोड़ से मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के अवगिल वार्ड नंबर तीन निवासी रामकृष्ण महतो के पुत्र संजीव कुमार एवं झापानी वार्ड नंबर 14 निवासी पोसन सदा के पुत्र रामविलास सदा तथा कजरा थाना क्षेत्र के एसएसबी कैंप के पास से मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के हुसैना वार्ड नंबर पांच निवासी नंद कुमार तांती के पुत्र फुलेश्वर कुमार व प्रकाश तांती के पुत्र गोविंद कुमार, खगड़िया जिला के गोगरी थाना क्षेत्र के उशरी वार्ड नंबर छह निवासी सिकंदर रजक के पुत्र आशीष कुमार, जमुई जिला के खैरा थाना क्षेत्र के झुंडो वार्ड नंबर छह निवासी आनंदी सिंह के पुत्र लालजीत सिंह एवं जमुई थाना क्षेत्र के इंदपे अमारी वार्ड नंबर छह निवासी चंद्रशेखर यादव के पुत्र विपिन कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. सभी की मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
छापेमारी के दौरान उत्पाद पुलिस ने की मारपीट, महिला व किशोरी घायल
हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र के गेरुआ पुरसंडा में बीती रात उत्पाद पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान एक शराब तस्कर को 15 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इस दौरान मारपीट के क्रम में एक किशोरी व एक महिला के घायल होने की बात कही जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि उत्पाद विभाग की पुलिस गांव में भरोसी चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार को गिरफ्तार किया. इसी दौरान मारपीट के क्रम में राजेश चौधरी की पत्नी सरस्वती देवी व पास ही घर के बाहर बैठे महेश मांझी की 15 वर्षीय बेटी साजन कुमारी घायल हो गयी. जिसमें साजन कुमारी को इलाज के लिए जमुई ले जाया गया. जबकि सरस्वती देवी का सीएचसी हलसी में इलाज के उपरांत सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं इस संबंध में उत्पाद पुलिस के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि राजेश चौधरी के शराब बेचने की सूचना पर छापेमारी की गयी. जिसमें 15 लीटर देसी शराब के साथ उसे गिरफ्तार किया गया. उसी दौरान राजेश भागने की कोशिश करने लगा, जिसमें उसकी पत्नी व एक बच्ची को चोट लगी है.27 लीटर महुआ शराब के साथ बाइक सवार तस्कर गिरफ्तार
सूर्यगढ़ा. एसआइ पप्पू पासवान के नेतृत्व में माणिकपुर थाने की पुलिस ने कवादपुर पंचायत के गोपल्ला बाड़ी से 27 लीटर महुआ शराब के साथ एक बाइक सवार शराब तस्कर सूरज कुमार को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष चंदन कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर पीरीबाजार थाना क्षेत्र के घोघी बरियारपुर गांव के स्व कारे साव का पुत्र है. पुलिस ने उसके पास से शराब के परिवहन में उपयोग में लाये जा रहे ग्लैमर बाइक को जब्त किया है. मामले को लेकर एसआई पप्पू पासवान के लिखित बयान पर माणिकपुर थाने में कांड संख्या 51/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. बुधवार को पुलिस ने शराब तस्कर को जेल भेज दिया है.शराब पीकर घर में हंगामा कर रहा शराबी गिरफ्तार
रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत तेतरहाट थाना क्षेत्र के गौसगंज गांव में शराब पीकर घर में हंगामा कर रहे एक युवक को परिवार के लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना देकर पकड़वाने का मामला सामने आया है. जिसमें त्वरित संज्ञान लेते हुए एसआई कुंदन कुमार ने शराबी युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया. इसकी जानकारी देते हुए तेतरहाट थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि गौसगंज ग्राम निवासी स्व. प्यारे राम के पुत्र विक्रम कुमार को परिवार की सूचना पर शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. जिसकी मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि होने पर शराब बंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.शराब पीकर हंगामा कर रहे दो युवक गिरफ्तार
रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष ने दो अलग-अलग स्थानों से शराब पीकर हंगामा कर रहे दो युवक को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि पीटीसी अरविंद कुमार के द्वारा शराब पीकर हंगामा करने के दौरान रामगढ़ चौक निवासी हरिलाल साहू के पुत्र अल्केश कुमार उर्फ बहादुर कुमार तथा पनघारा गांव निवासी बद्री मांझी के पुत्र भरथरी मांझी को गिरफ्तार किया गया. दोनों के मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि होने पर शराबबंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है