18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाने के क्रम में तालाब में डूबने से नौ वर्षीय बच्ची की मौत

पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेजा

कजरा थाना क्षेत्र के खैरा गांव की घटना

सूर्यगढ़ा. प्रखंड के कजरा थाना क्षेत्र के खैरा गांव में स्नान के क्रम में तालाब में डूबने से एक नौ वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. मृतका के शव को निकालकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेजा है. मृतक की पहचान बड़हिया थाना क्षेत्र के तहदिया निवासी सूरज साव की पुत्री करिश्मा कुमारी के रूप में हुई. घटना गुरुवार सुबह की है. मृतका अपनी बुआ के घर खैरा आयी हुई थी. जहां गुरुवार की सुबह स्नान के क्रम में वह तालाब के गहरे पानी में चली गयी और डूबने से बालिका की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से तालाब से बालिका का शव निकला गया. सूचना के बाद कजरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

विद्यालय को आठवीं तक मान्यता मिलने पर हर्ष

बड़हिया. नगर के इंदुपुर गुलाबी चौक स्थित गुरुकुल आनंद आवासीय विद्यालय को जिला शिक्षा कार्यालय लखीसराय से आठवीं वर्ग तक की मान्यता दी गयी है. विगत 10 सितंबर को हुए जिला स्तरीय त्रिसदस्यीय समिति के बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में आपके विद्यालय को कक्षा एक से आठ तक संचालन हेतु तीन वर्षों के लिए नौ सूत्री शर्त के साथ औपबंधिक प्रस्वीकृति प्रदान की गयी है. मान्यता संबंधी पत्र मिलते ही विद्यालय परिवार में खुशी छा गयी. गुरुवार को विद्यालय परिवार से जुड़े सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से इस उपलब्धि का खुशी मनाया और विद्यालय को उत्कृष्ट स्थान दिलाने का संकल्प लिया. मौके पर विद्यालय के निदेशक चंचला सिंह एवं प्राचार्य राजेश कुमार सिंह ने कहा कि इस उपलब्धि के असली हकदार यहां के शिक्षक और सभी सदस्य है. बेहतर शिक्षा ही हमारा आधार हैं. इस सफलता पर विद्यालय को सेंट्रल स्कूल के सेवानिवृत्त प्राचार्य श्यामनंदन सिंह, ब्रजेश कुमार, शिक्षक पीयूष कुमार झा, पूर्व नपं उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, अधिवक्ता ललित कुमार सिंह, कन्हैया कुमार, सुमन कुमार सहित अनेक समाजसेवी शिक्षाविद एवं गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दी.

बिजली की समस्या के निदान को लेकर 14 सितंबर को लगेगा शिविर

बड़हिया. प्रखंड एवं नगर के बिजली उपभोक्ताओं के बिजली बिल से संबंधित समस्या को लेकर 14 सितंबर शनिवार को शिविर लगाया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए विद्युत कनीय अभियंता (ग्रामीण) रौनक कुमार ने बताया कि बड़हिया स्थित बिजली कार्यालय परिसर में आयोजित शिविर में बिजली उपभोक्ताओं के बिल संबंधित समस्या का निराकरण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें