14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीरीबाजार के मतदान केंद्र 180 पर पेयजल की नहीं है व्यवस्था

पीरीबाजार के मतदान केंद्र 180 पर पेयजल की नहीं है व्यवस्था

पीरीबाजार. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को मतदान होना है. जिसे लेकर पीरीबाजार थाना क्षेत्र में सभी मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया है. जिसमें चौरा राजपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय रामपुर मुसहरी के मतदान केंद्र संख्या 180 सामुदायिक भवन भगतपुर मुसहरी में मतदान का समय सुबह सात से शाम छह बजे तक रखा गया है. उक्त मतदान केंद्र पर लगभग 482 मतदाता हैं, परंतु उक्त मतदान केंद्र में ना तो बिजली की समुचित व्यवस्था है ना ही पानी की व्यवस्था है. सुबह से शाम तक आने वाले मतदाताओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. एक और जहां गर्मी का प्रचंड प्रभाव अपना असर दिखा रही है. वहीं पानी की किल्लत को लेकर लोग परेशान हैं. इस स्थिति में मतदान केंद्र पर बिजली एवं पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण मतदान कर्मी तथा मतदान करने वाले लोगों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. वहीं मामले को लेकर प्राथमिक विद्यालय रामपुर मुसहरी के प्रधानाध्यापिका कृष्णा कुमारी ने बताया कि बिजली एवं पानी की यहां व्यवस्था नहीं है. पीएचडी विभाग का चापाकल काफी लंबे समय से खराब है. हालांकि इसकी सूचना बीडीओ को दी जा चुकी है. वहीं मामले को लेकर बीडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि मतदान के दिन पानी के लिए जार की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही बिजली की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि टेंट वाले को भेजकर वहा बिजली की व्यवस्था करवा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें