19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस हिरासत से फरार किशोर का 30 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग

चौकीदार पर हमला कर फरार हुए थे दोनों किशोर, दर्ज हुई प्राथमिकी

सूर्यगढ़ा. प्रखंड के माणिकपुर थाना में रविवार की सुबह पुलिस हिरासत से दो किशोर फरार हो गये. हालांकि कुछ घंटे बाद एक किशोर को पुलिस ने पुनः गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. जबकि दूसरा किशोर घटना के 30 घंटे बाद भी अब तक फरार बताया जा रहा है. इधर, लोगों में चर्चा है कि पुलिस की लापरवाही के कारण दोनों किशोर माणिकपुर थाना परिसर से फरार हो गये. लोगों के मुताबिक थाना में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच से इस मामले से पर्दा उठ सकता है. सूत्र बताते हैं कि जिस चौकीदार की किशोर की निगरानी के लिए ड्यूटी लगायी गयी थीं, उसकी आंखें लग गयीं. मौका पाकर दोनों किशोर थाना परिसर से फरार हो गये. बता दें कि शनिवार को मुस्तफापुर पुल के समीप हथियार बरामद होने के बाद पुलिस ने किशोरों को पकड़ा गया था. इधर, पुलिस ने सोमवार को एक किशोर को न्यायालय में पेशी के लिए लखीसराय भेजा है. मामले को लेकर पुलिस अंचल निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि यह जांच का विषय है. अभी किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी है. पुलिस द्वारा पकड़े गये दोनों किशोर रविवार को पुलिस कर्मी को धोखे में रखकर फरार हो गये थे.

चौकीदार पर हमला कर फरार हुए थे दोनों किशोर, दर्ज हुई प्राथमिकी

सूर्यगढ़ा. प्रखंड के माणिकपुर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह पुलिस हिरासत से दो किशोरों के फरार होने की घटना के बाद क्षेत्र में लोग पुलिस गतिविधि को लेकर चर्चा कर रहे हैं. हालांकि घटना के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने सूर्यगढ़ा बाजार विद्युत कार्यालय गली से एक किशोर को फिर से पकड़ लिया. लेकिन घटना के 30 घंटे बाद भी दूसरा किशोर फरार है. इधर, मामले को लेकर चौकीदार सिपाही पासवान के लिखित बयान पर माणिकपुर थाना में कांड संख्या 29/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें कहा गया है कि हथियार के साथ गिरफ्तार दोनों किशोरों की निगरानी के लिए चौकीदार सिपाही पासवान एवं सुदामा पासवान की ड्यूटी लगायी गयी थी. 14 अप्रैल की सुबह 9:30 बजे दोनों किशोरों को शौचालय के लिए ले गये, जहां चौकीदार पर हमला कर दोनों किशोर दीवार फांदकर फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें