लखीसराय. सदर प्रखंड के सभी 10 पंचायत में नौ पंचायत में आगामी 29 नवंबर को होने वाली पैक्स अध्यक्ष पद के लिए चुनाव को लेकर शनिवार से नामांकन शुरू हो जायेगा. इसके लिए सदर प्रखंड में तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सदर प्रखंड कार्यालय के सभागार में चार काउंटर में नामांकन शुरू किया जायेगा. नामांकन को लेकर तैयारियां शुरू कर दिया गया है. उम्मीदवारों द्वारा नामांकन के लिए शुभ दिन के साथ साथ शुभ मुहूर्त देखा जा रहा है. 16 नवंबर दिन शनिवार, रविवार एवं सोमवार के पांच बजे शाम तक उम्मीदवारों का नामांकन लिया जायेगा. वहीं 19 एवं 20 नवंबर को संविक्षा कार्य, 22 नवंबर तक नामांकन वापसी एवं 29 नवंबर को मतदान की कराया जायेगा. उसी देर शाम या 30 नवंबर को मतगणना कार्य करा लिया जायेगा, पैक्स अध्यक्ष चुनाव को लेकर उम्मीदवार नामांकन के लिए तैयारियां शुरू कर दिया है. उमीदवार नामांकन के लिए सभी कागजात की तैयारियां चल रही है. शनिवार को भी कुछ उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन दाखिल किया जाना है, सबसे अधिक सोमवार को उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन दाखिल किया जा सकता है.
बालगुदर में नहीं होगा पैक्स अध्यक्ष का चुनाव
बालगुदर पंचायत का पैक्स अध्यक्ष का चुनाव नहीं किया जाना है. इस पंचायत में पिछले बार पंचायत चुनाव 2 साल बाद होने के कारण पैक्स अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा नहीं होने के कारण चुनाव नहीं कराया जा रहा है. पूर्व के पैक्स अध्यक्ष के द्वारा अपने कार्यकाल में गड़बड़ी के किये जाने के कारण इस पंचायत में चुनाव विलंब से हुआ था. इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी ममता प्रिया ने बताया कि बालगुदर पंचायत के चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन नहीं होने के कारण चुनाव नहीं कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रखंड के शेष 9 पंचायत में पैक्स अध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है