सूर्यगढ़ा, मेदनीचौकी व पिपरिया थाने में एक भी मामले का नहीं हुआ निष्पादन
राज्य सरकार के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार को थानों में जनता दरबार लगाकर भूमि संबंधी विवाद का निबटारा किया जाता है.
सूर्यगढ़ा. राज्य सरकार के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार को थानों में जनता दरबार लगाकर भूमि संबंधी विवाद का निबटारा किया जाता है. उद्देश्य है कि भूमि विवाद संबंधी मामले को स्थानीय तौर पर ही निष्पादित कर दिया जाय ताकि पक्षकार न्यायालय के चक्कर लगाने से बच सके, लेकिन सरकार का उद्देश्य कहीं न कहीं दम तोड़ता नजर आ रहा है. थानों में आयोजित जनता दरबार में प्रभावी समाधान नहीं हो पाने की वजह से लोगों की दिलचस्पी लगातार इससे कम होती जा रही है. यही कारण है कि शनिवार को कई थानों में जनता दरबार तो लगा, लेकिन एक भी मामले का निष्पादन नहीं हो पाया. आदर्श थाना सूर्यगढ़ा में राजस्व अधिकारी जयकांत जायसवाल के द्वारा जनता दरबार आयोजित कर भूमि विवाद संबंधी मामले की सुनवाई की गयी. जहां अलीपुर गांव के स्व. रामखेलावन पासवान के पुत्र दुलार पासवान बनाम इसी गांव के जीवन पासवान की पत्नी शनिचरी देवी के बाद की सुनवाई हुई. दोनों पक्षों को सरपंच से पंचायत नामा प्रतिवेदन एवं मूल दस्तावेज के साथ 27 अगस्त को जनता दरबार में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. इधर, मेदनीचौकी थाने में थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी एवं राजस्व अधिकारी जयकांत जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से जनता दरबार आयोजित कर भूमि संबंधी विवाद की सुनवाई की गयी. यहां आयोजित जनता दरबार में दो मामले आये, लेकिन दोनों ही मामले में विरोधी पक्ष उपस्थित नहीं था. इसलिए एक भी मामले की सुनवाई नहीं हो पायी. पीरीबाजार थाना में थानाध्यक्ष अशोक कुमार एवं राजस्व अधिकारी जयकांत जायसवाल के द्वारा जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद संबंधी मामले की सुनवाई की गयी. राजस्व अधिकारी ने बताया कि यहां पांच मामले की सुनवाई हुई जिसमें शिवनगर गांव के बलदेव मंडल के पुत्र मनोज कुमार बनाम लोसघानी गांव के बूंदी तांती के पुत्र रामेश्वर तांती के मामले में सरकारी अमीन से मापी करवाने का आदेश देते हुए मामले को निष्पादित कर दिया गया. पिपरिया थाना में राजस्व कर्मचारी के द्वारा एक मामले की सुनवाई की गयी. जिसका निष्पादन नहीं हो पाया. इधर, मानिकपुर थाने में अंचलाधिकारी स्वतंत्र कुमार एवं मानिकपुर थानाध्यक्ष चंदना कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से जनता दरबार का आयोजन कर भूमि संबंधी विवाद की सुनवाई की गयी. अंचलाधिकारी ने बताया कि यहां कुल दो मामले की सुनवाई हुई. दोनों ही मामले का निष्पादन कर दिया गया. उधर, चानन थाना में अंचलाधिकारी चानन रवि कुमार के द्वारा जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद संबंधी मामले की सुनवाई की गयी. अंचलाधिकारी ने बताया कि यहां कुल पांच मामले की सुनवाई हुई, जिसमें चार मामले को निष्पादित कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है