16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

350 छात्रों के लिए विद्यालय में नहीं है एक भी साइंस टीचर

शिक्षांचल सूर्यगढ़ा के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय टोड़लपुर में अभी 12वीं तक की पढ़ाई की व्यवस्था है.

सूर्यगढ़ा. शिक्षांचल सूर्यगढ़ा के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय टोड़लपुर में अभी 12वीं तक की पढ़ाई की व्यवस्था है. 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई के लिए विद्यालय में 11 शिक्षक भी दिये गये हैं, लेकिन इन कक्षा के बच्चों की साइंस विषय की पढ़ाई के लिए एक भी शिक्षक मौजूद नहीं हैं. कला संकाय के मात्र 50 बच्चे विद्यालय में नामांकित हैं. इनके लिए कई शिक्षक उपलब्ध हैं. विद्यालय में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षा का संचालन नहीं के बराबर हो रहा है. बताया जाता है कि इन कक्षा के संचालन के लिए विद्यालय में भवन की कमी है. मध्य विद्यालय की कक्षा संचालन का भी बुरा हाल है. एक से आठ तक के कक्षा के 300 बच्चे विद्यालय में नामांकित हैं. इन बच्चों की पढ़ाई के लिए विद्यालय में आठ शिक्षक मौजूद हैं. विद्यालय प्रधान के मुताबिक कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को गणित एवं साइंस पढ़ने के लिए शिक्षक उपलब्ध नहीं है. विद्यालय में कंप्यूटर नहीं रहने से कार्य में परेशानी होती है. विद्यालय में कंप्यूटर वर्क के लिए बाहर से कंप्यूटर के साथ ऑपरेटर को बुलाना पड़ता है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ज्योतिष कुमार ने बताया कि विद्यालय में चाहरदीवारी नहीं है, जिससे विद्यालय में बच्चों का ठहराव नहीं हो पता है. कक्षा संचालन की अवधि में ही बच्चे स्कूल से फरार हो जाते हैं. विद्यालय में कक्षा संचालन के अलावे शिक्षक सदन, पुस्तकालय, लैब आदि के लिए 10 कमरे की आवश्यकता है. विद्यालय में एमडीएम संचालन के लिए उपलब्ध किचन शेड काफी जर्जर है. एमडीएम का आंखचावल सहित अन्य सामान रखने के लिए स्टोर रूम उपलब्ध नहीं है. विद्यालय प्रधान के मुताबिक इससे बारिश के मौसम में चावल भीगकर खराब हो जाता है. इधर, ग्रामीणों की शिकायत है कि कक्षा संचालन की अवधि के बाद नाइट गार्ड की अकर्मण्यता के कारण विद्यालय परिसर असामाजिक तत्वों का अड्डा बन जाता है.

माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षा के लिए विद्यालय में भवन उपलब्ध नहीं है. विद्यालय में संसाधनों की भी घोर कमी है. कई बार विभागीय पदाधिकारी का ध्यान इस और आकृष्ट किया गया. लेकिन व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है.

ज्योतिष कुमार, प्रधानाध्यापकB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें