रेलवे की जमीन अतिक्रमण करने वालों को दिया गया खाली करने का नोटिस
सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं राशन कार्ड से जुड़े मामले हैं
पीरीबाजार. पूर्व मध्य रेल मालदा मंडल के अंतर्गत जमालपुर-किऊल रेलखंड के बीच अभयपुर रेलवे स्टेशन के रेलवे के अधिकृत जमीन को लंबे समय से अतिक्रमण कर लिया गया है. जिसे लेकर बुधवार व गुरुवार को पूर्व रेलवे जमालपुर के वरीय अनुभाग अभियंता के द्वारा रेल की अधिकृत जमीन को खाली करवाने को लेकर नोटिस जारी किया गया है. जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि रेल अधिकृत जमीन स्थित जगह को यथाशीघ्र खाली कर दे, अन्यथा कानूनी कार्रवाई कर रेल अधिकृत जमीन को खाली करवाया जायेगा. साथ ही नोटिस में 24 सितंबर 2024 तक उक्त जमीन को खाली करने का आदेश दिया गया है. ———————————————————————————————————————————— महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस द्वारा बुधवार की शाम से गुरुवार तक की गयी छापेमारी में महिला समेत दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जबकि छह शराबी भी पकड़े गये हैं. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र के स्थानीय संतर मोहल्ला से कमल यादव के पुत्र सह शराब तस्कर मुकेश कुमार यादव को 750 एमएल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जो शराब के नशे में भी था. जबकि अमहरा थाना क्षेत्र के दोगाय से मोहन राम की पत्नी देसी शराब तस्कर राधा देवी को 15 लीटर महुआ शराब साथ गिरफ्तार किया गया. संतर मोहल्ला से ही कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार दालपट्टी के स्व अर्जुन साव के पुत्र मनु साव, किऊल थाना गोहरी के सुभाष यादव के पुत्र प्रिंस कुमार, चानन थाना संग्रामपुर से किउल थाना मोहन कुंडी के स्व तिलक मांझी के पुत्र ललन मांझी, जमुई थाना धनवा के श्रीनाथ मंडल के पुत्र नंदकिशोर मंडल, चानन थाना संग्रामपुर के स्व सदानंद मंडल के पुत्र राजीव कुमार, रामगढ़ चौक थाना शाहनगर के कमलदेव यादव के पुत्र अशोक यादव को नशे की हालत में पकड़ा गया है. सभी को मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया को लेकर भेजा गया है. ———————————————————————————————————— मेदनीचौकी दुर्गा स्थान गली के रास्ते पर जलजमाव से परेशानी मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मेदनीचौकी दुर्गा स्थान गली के रास्ते पर जलजमाव से लोग आवागमन करते परेशान हो रहें हैं. समाजसेवी सह मुर्गा व्यवसायी मो मिठ्ठू, बबलू शर्मा, मंटू यादव आदि ने बताया कि उक्त गली में रहने वाले कुछ लोग घर का पानी सीधे सड़क पर बहाते हैं, जिससे सड़क पर जलजमाव बना रहता है. वहीं मेदनीचौकी दुर्गा मंदिर का मैदान में पानी जाकर जमा होकर सड़ कर बदबू देता है. दुर्गा मंदिर का मैदान प्राथमिक विद्यालय मेदनीचौकी का खेल मैदान भी है, जहां स्कूली बच्चे खेलते हैं. घरों के पानी से मैदान जलजमाव के कारण स्कूली बच्चे भी परेशान रहते हैं राहगीरों व बुढ़े-बुजुर्ग को आवागमन में जलजमाव पर फिसल कर गिरने का डर बना रहता है. अब दशहरा का समय भी आ रहा है. जहां दुर्गा मंदिर में प्रतिमा स्थापना को लेकर सैकड़ों लोगों का आना-जाना लगा रहेगा. लोगों ने जनप्रतिनिधियों व प्रशासन से उक्त सड़क पर जलजमाव से निजात दिलाने की मांग की है. ————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है