अब सप्ताह में चार दिन चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल
आसनसोल और दानापुर के मध्य गाड़ी संख्या 03553/03554 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का सप्ताह में एक दिन परिचालित की जा रही थी.
लखीसराय. श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा आसनसोल और दानापुर के मध्य गाड़ी संख्या 03553/03554 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का सप्ताह में एक दिन परिचालित की जा रही थी. श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर अब इस स्पेशल को सप्ताह में एक दिन से बढ़ाकर सप्ताह में चार दिन परिचालित करने का निर्णय लिया गया है. उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि यह स्पेशल अब आसनसोल से 05.08.2024 से 19.08.2024 तक सप्ताह के सोमवार, मंगलवार, बुधवार एवं गुरुवार को जबकि दानापुर से 06.08.2024 से 20.08.2024 तक सप्ताह के मंगलवार, बुधवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को चलायी जायेगी. विदित हो कि गाड़ी संख्या 03553 आसनसोल-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल आसनसोल से 19.45 बजे खुलकर 21.16 बजे जसीडीह रूकते हुए अगले दिन 02.15 बजे दानापुर पहुंचती है. इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 03554 दानापुर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल दानापुर से 03.15 बजे प्रस्थान कर 07.50 बजे जसीडीह रूकते हुए 09.45 बजे आसनसोल पहुंचती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है