एनएच 80 को छोड़ अब कजरा अभयपुर से निकल रहे अवैध बालू लदे वाहन

जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत एनएच 80 पहलवान चौक पर प्रशासन की ओर से अवैध व ओवरलोड बालू लदे वाहनों को लेकर चेकिंग पोस्ट बनाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 10:45 PM

पीरीबाजार. जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत एनएच 80 पहलवान चौक पर प्रशासन की ओर से अवैध व ओवरलोड बालू लदे वाहनों को लेकर चेकिंग पोस्ट बनाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके बाद अब बालू माफिया चेकिंग से बचने के लिए कजरा-अभयपुर मार्ग को अपना लिया है. जिस मार्ग से होकर विशेषकर रात में बालू लदा वाहन फर्राटा भरते रहने की बात स्थानीय लोगों के द्वारा कही जा रही है. इसी क्रम में गुरुवार की सुबह लोगों ने कस्बा पेट्रोल पंप के पास दो हाइवा वाहनों ओवरलोड बालू के साथ देखने के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. जिसमें एक हाइवा बिना नंबर की था. मिली जानकारी के अनुसार पीरीबाजार में ओवरलोड बालू लदे वाहन का आवागमन प्रतिदिन थाना चौक से क्रॉस करते हुए अभयपुर, बसौनी तथा अपने गंतव्य की ओर से हो रहा है. इसके बावजूद भी स्थानीय प्रशासन मौन बना हुआ है. गुरुवार को भी पीरीबाजार थाना क्षेत्र के अभयपुर के कसबा पेट्रोल पंप के समीप दो ओवरलोड बालू लदा हाइवे बिना रोक-टोक के थाना परिसर होते हुए अभयपुर की ओर आ गया. वहीं एक हाइवा बिना नंबर प्लेट का ही है. हालांकि थाना क्षेत्र के सीमा में प्रवेश करते हुए बिना रोक-टोक हाइवा किस तरह से अभयपुर पहुंचा इस बात को लेकर सवाल खड़ा हो रहा है. आखिरकार जहां एक ओर प्रशासन अवैध बालू को लेकर लगातार कार्रवाई करने की बात कर रहा है, वहीं थाना परिसर के पास से वाहनों का आगमन होना कहीं न कहीं प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है. इस संबंध में पीरीबाजार थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि बालू के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार की सुबह दो ओवरलोड मिनी हाइवा को पकड़ा गया है. जिसे लेकर खनन व परिवहन विभाग को सूचित किया जा चुका है, अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

अवैध बालू परिवहन को लेकर चलायें चेकिंग अभियान: डीआइजी

लखीसराय. मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी संजय कुमार ने गुरुवार को लखीसराय पहुंचकर एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक सहित जिले के अन्य पुलिस पदाधिकारिया व थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. इस दौरान विभिन्न थानों में लंबित कांडों की जानकारी लेने के साथ ही उसके त्वरित निष्पादन की बात कही. वहीं इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की घटना को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए डीआइजी ने कहा कि थानाध्यक्षों को इस दिशा में गंभीरता से ध्यान देते हुए गृह भेदन करने वाले अपराधियों पर कार्रवाई करें. उन्होंने फरार अभियुक्तों की गिरफ्तार पर भी सख्ती दिखाते हुए फरार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा. बैठक में डीआईजी अवैध बालू परिवहन पर भी सख्त दिखे. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारी को अवैध बालू के कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसे लेकर चेकिंग प्वाइंट बनाकर कार्रवाई करें. किसी भी थाना क्षेत्र से अवैध बालू परिवहन की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. बैठक में एसपी पंकज कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार सहित पुलिस इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद थे.

एसडीएम व एसडीपीओ ने की ओवरलोड वाहनों की जांच

सूर्यगढ़ा. एसडीपीओ, डीटीओ, एसडीपीओ एवं खनिज विकास पदाधिकारी लखीसराय द्वारा संयुक्त रूप से बालू घाटों एवं क्षमता से अधिक परिवहन किये जाने वाले बड़े व्यावसायिक वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है. इसे लेकर पहलवान चौक सूर्यगढ़ा के पास वाहनों की सघन जांच की जा रही है. 30 जून तक चलने वाले इस जांच में प्रत्येक दिन 24 घंटे वाहनों की क्षमता से अधिक परिवहन के साथ अवैध चालान एवं अपेक्षित कागजात की जांच की जानी है. पहलवान चौक सूर्यगढ़ा पर इसे लेकर चेकिंग बिंदू बनाया गया है. जहां दिन-रात वाहनों की चैकिंग प्रत्येक दिन 12-12 घंटे के शिफ्ट में दंडाधिकारी की देखरेख में इन वाहनों की जांच होनी है. बुधवार की शाम एसडीएम चंदन कुमार एवं एसडीपीओ शिवम कुमार पुलिस बल के साथ पहलवान चौक सूर्यगढ़ा पहुंचे और दोनों पदाधिकारी ने तकरीबन एक घंटे से अधिक समय तक यहां वाहनों की जांच पड़ताल की. पदाधिकारी ने यहां वाहनों में ओवरलोडिंग एवं कागजातों की जांच पड़ताल की.

पुलिस कस्टडी से फरार बालू लोड ट्रक का मालिक गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा. पुलिस कस्टडी से बालू लोड ट्रक को लेकर फरार होने के मामले में पुलिस ने सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रतनुपुर गांव से इसी गांव की उमेश यादव के पुत्र ट्रक मालिक नीरज कुमार को गिरफ्तार किया है. अपर थानाध्यक्ष सूर्यगढ़ा रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस ने तीन मई 2024 को एक ओवरलोड अवैध बालू लोड 12 चक्का ट्रक को जब्त कर सूर्यगढ़ा थाना के मुख्य गेट के पास एनएच 80 पर लगाया था. मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उक्त ट्रक को स्टार्ट कर पुलिस कस्टडी से लेकर फरार होने का प्रयास किया गया. जिसे महज कुछ ही घंटे के भीतर पीछा कर सफियासराय स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी से बरामद कर लिया गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष भगवान राम के लिखित बयान पर सूर्यगढ़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. ट्रक मालिक नीरज कुमार को इसी मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उस पर बालू के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में संलिप्तता को लेकर भी सूर्यगढ़ा थाने में मामला दर्ज है. गुरुवार को ट्रक मालिक को पेशी के लिए न्यायालय भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version