लखीसराय. जिला मुख्यालय स्थित जमुई मोड़ के पास आवाज-ए-सिरीश शांडिल्य के बैनर तले राष्ट्रहित व लोकहित से जुड़े कई प्रमुख व ज्वलंत मांगों को लेकर मंगलवार को ‘लोक क्रांति नुक्कड़ सभा’ आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता एवं संचालन आवाज-ए-सिरीश शांडिल्य के बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट मृत्युंजय कुमार ने की. इस दौरान एडवोकेट अभिषेक अभिनव, एडवोकेट मिथलेश कुमार यादव, एडवोकेट चंदन कुमार पासवान, एडवोकेट बालमुकुंद त्रिपाठी, मनीष कुमार सिंह, रजनीश कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए. अपने संबोधम में संस्था के संस्थापक सह अध्यक्ष एडवोकेट सिरीश कुमार शांडिल्य ने कहा कि राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत आवाज-ए-सिरीश शांडिल्य सभी धर्म और जाति के आर्थिक-पिछड़ों, शोषितों व वंचितों के हित व अधिकार से संबंधित मांग के साथ-साथ अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम व पत्रकार सुरक्षा अधिनियम बनाने, शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार गारंटी कानून बनाने सहित कई मांगों पर चर्चा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है