9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ रही है डायरिया पीड़ितों की संख्या, छह इलाजरत

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नोमा गांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. वहीं नोमा गांव की हालत ऐसी हो गयी है कि गांव के लोगों में भय बनी हुई है

हलसी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नोमा गांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. वहीं नोमा गांव की हालत ऐसी हो गयी है कि गांव के लोगों में भय बनी हुई है. नोमा गांव से लगभग अभी तक 50 लोग डायरिया से के मरीज मिल चुके हैं, जिसमें तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. हालत यह है कि प्रतिदिन गांव से इलाज के लिए हलसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी विभिन्न साधनों से लाया जा रहा है और उनका इलाज कराया जा रहा है लेकिन डायरिया के कारणों का पता नहीं चल रहा है न ही डायरिया दस्तक की रोकथाम हो रहा है. वहीं समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी में उपस्थित डॉ विनोद कुमार ने बताया कि नोमा गांव में काफी गंदगी है तथा वहां के पेयजल में भी दिक्कत की बात सामने आ रही है. हालांकि जल नल को लेकर पीएचइडी विभाग द्वारा टूटे-फूटे नल को ठीक करवाया गया लेकिन उसे अच्छी तरह से जाम नहीं कराया गया. हलसी प्रखंड के विभिन्न गांव से डायरिया ग्रसित नोमा गांव निवासी पंकज सिंह के 46 वर्षीय पत्नी रूपा देवी, चौरही निवासी जयशंकर सिंह के 35 वर्षीय पत्नी गौरी देवी, कोनाग निवासी मनोहर मांझी के 28 वर्षीय पत्नी ललिता देवी, राजकुमार मांझी के 32 वर्षीय पत्नी रीता देवी, जीवालाल मांझी के 17 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश कुमार एवं जीवलाल मांझी के 41 वर्षीय पुत्र राजकुमार मांझी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें