ससमय पौष्टिक आहार लेने से कई प्रकार की बीमारियों से होता है बचाव
जिले के जीएनएम कॉलेज में छात्राओं द्वारा न्यूट्रिशन कार्यक्रम का आयोजन किया.
जीएनएम कॉलेज में छात्राओं ने न्यूट्रिशन कार्यक्रम का किया गया आयोजन
लखीसराय. जिले के जीएनएम कॉलेज में छात्राओं द्वारा न्यूट्रिशन कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसका विधिवत उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ बीके सिन्हा तथा पारा मेडिकल एवं जीएनएम के प्राचार्य इरशाद आलम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं मौके पर पहुंचे अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती तथा पवन कुमार को उपस्थित अतिथियों के साथ जीएनएम परिवार ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. इस दौरान सिविल सर्जन के साथ पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जीएनएम की छात्राओं द्वारा लगाये गये न्यूट्रिशन काउंटर का बारी-बारी से अवलोकन किया. जहां छात्राओं ने अपने-अपने काउंटर पर लगे विशेष आहार के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उसके फायदे बताये. पारा मेडिकल के प्राचार्य इरशाद आलम ने कहा कि इस तरह के काउंटर लगाकर लोगों के बीच पौष्टिक आहार किस प्रकार लेने हैं. इसकी जानकारी दी गयी. उन्होंने आगे कहा की छात्राओं द्वारा कुल छह काउंटर लगाये गये थे, जिसके लिए सभी को पुरस्कृत भी किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है