Lakhisarai News : छात्र संगठन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलायी शपथ
पीयूष कुमार बने हेड ब्वॉय व हरि प्रिया बनी हेड गर्ल
लखीसराय.
स्थानीय माउंट लिट्रा जी स्कूल में शनिवार को छात्र संगठन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की गयी. साथ ही उन्हें शपथ भी दिलायी गयी. शुक्रवार को हुए छात्र संगठन के चुनाव का परिणाम की घोषणा शनिवार को की गयी. हेड ब्वॉय पद पर वर्ग अष्टम के पीयूष कुमार ने जीत हासिल की. जबकि हेड गर्ल के पद पर वर्ग सप्तम की हरि प्रिया ने जीत का झंडा लहराया. वहीं असिस्टेंट हेड ब्वॉय और असिस्टेंट हेड गर्ल पद पर क्रमश: साहिल राज और सृजल साह विजयी हुईं. विद्यालय के चेयरमैन संजीव स्नेही ने सभी नवनिर्वाचित बच्चों को उनके पद की शपथ दिलायी व उन्हें उनके कर्तव्य का भी बोध कराया. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से बच्चों को भारत की निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में पता चला है. उन्होंने बच्चों को वोटिंग के महत्व के बारे में भी अवगत कराया. मौके पर विद्यालय की सचिव विजेता स्नेही ने कहा कि यह एक अलग तरह की पहल थी. इसमें बच्चों की भागीदारी और उत्साह देखकर वो काफी खुश हैं.बच्चों के लिए लगाया गया मेडिकल कैंप
मौके पर विद्यालय परिसर में मेडिकल कैंप लगाकर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. इस संबंध में सचिव विजेता स्नेही ने उन्होंने बताया कि गर्मी में बच्चे ज्यादा बीमार होते हैं. इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से बच्चों में जानकारी आयेगी और वे अपने स्वास्थ्य के प्रति और सजग होंगे. कार्यक्रम के बाद फ्री ब्लड ग्रुप और नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया गया. ‘स्वस्थ तन, स्वस्थ मन ’ इस शिविर का मुख्य थीम था. बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने और उन्हें बीमारियों के प्रति जागरूक करने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया था. कलकत्ता के नेत्र जांच विशेषज्ञ ने बच्चों की नेत्र की जांच की एवं उन्हें आंखों की देखभाल करने के सुझाव भी दिये. उन्होंने बच्चों से कहा कि आंखें किसी भी इंसान के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती है. इसलिए हमें इसकी उचित देखभाल करनी चाहिए. विद्यालय के प्रिंसिपल नीरज कुमार ने बताया कि यह इस सत्र का प्रथम स्वास्थ्य जांच शिविर है. इसी कार्यक्रम के साथ ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की गयी. कार्यक्रम में आशीष गुप्ता, जयश्री कुमारी, रोहित रॉय, मनीष कुमार, शोभन घोष, बिट्टू कुमार, वाल्मीकि कुमार, अंकित कुमार, सच्चिदानंद राय, दीपसिखा, सोनी शंकर, श्रुति राज, नेहा कुमारी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है