10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मादक पदार्थों के सेवन व तस्करी के खिलाफ बंदियों को दिलायी शपथ

अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर सह शपथ समारोह का आयोजन किया गया.

लखीसराय. मंडलकारा में बुधवार को बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (बालसा) पटना, जिला विधिक सेवा प्राधिकार लखीसराय के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा एवं प्राधिकार के सचिव राजू कुमार के निर्देशानुसार ‘नशीली दवाओं का उपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर सह शपथ समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सहायक अधीक्षक मंडल कारा प्रमोद कुमार एवं संचालन मंडल कारा निरीक्षक अधिवक्ता वासुकी नंदन सिंह ने की. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता सितेश सुधांशु ने कहा कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस प्रत्येक वर्ष 26 जून को दुनिया भर में मनाया जाता है. यह दुनिया भर के व्यक्तियों विशेष कर बच्चों और किशोर में जिम्मेदारी की भावना पैदा करने के लिए किया जाता है. उन्होंने कहा कि नशा आज हमारे समाज के लिए बहुत ही गंभीर समस्या बन चुकी है. इसके कारण बहुत से युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है. एक बार नशे की लत अगर किसी व्यक्ति को लग जाती है तो वह चाहते हुए भी छोड़ नहीं पाता है. ऐसे में व्यक्ति के सामाजिक और व्यक्तिगत जीवन को नशे से बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचता है. वासुकीनंदन सिंह ने कहा कि नशा कई तरह का होता है. जैसे शराब, भांग, अफीम, बियर, बीड़ी, सिगरेट, खैनी, ड्रग्स आदि. इनके सेवन से व्यक्ति का मानसिक, आर्थिक सामाजिक व शारीरिक सभी संतुलन बिगड़ जाता है. यह एक प्रकार की गंभीर बुराई है. इसका अंत होना ही चाहिये. हमें इससे बचना चाहिये. सहायक अधीक्षक प्रमोद कुमार ने सभा में मौजूद सभी कैदियों को नशीली दवाओं का उपयोग के खिलाफ शपथ भी दिलायी गयी. मौके पर भारतीय विद्यापीठ विश्वविद्यालय पुणे के विधि छात्र पुष्पेंद्र कुमार, पराविधिक स्वयंसेवक जयप्रकाश सिंह एवं सैकड़ों बंदी उपस्थित थे.

न्यायिक पदाधिकारियों ने नशा नहीं करने की ली शपथ

लखीसराय. नशीली दवाओं का उपयोग और तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के मौके पर व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित सभा भवन में न्यायिक पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा नशे के खिलाफ शपथ ली गयी. जिसकी अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा ने की. शपथ में कहा गया कि मैं यह शपथ लेता हूं कि मैं कभी भी नशीली दवाओं का उपयोग या अन्य किसी प्रकार के नशीली उत्पादों का सेवन नहीं करूंगा एवं अपने परिजनों या परिचितों को भी नशीली दवाओं के उपयोग व अन्य नशीली उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करूंगा. मैं अपने कार्यालय परिसर को भी नशा मुक्त रखूंगा और अपने सहयोगियों को भी इसके लिए प्रेरित करूंगा. शपथ ग्रहण समारोह में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम पाठक आलोक कौशिक, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय नरेंद्र कुमार यादव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम संदीप कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सप्तम दिव्य प्रकाश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजू कुमार, अपर मुख्य एक दंडाधिकारी प्रथम नितेश कुमार पंजियार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मोहम्मद फहद हुसैन एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारी गण समेत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता सितेश सुधांशु एवं न्यायालय के कर्मचारी गण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें