मतदाता दिवस पर मताधिकार का प्रयोग करने की ली गयी शपथ
समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में शनिवार को डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया.
डीएम की अध्यक्षता में मनाया गया मतदाता दिवस
13 नये मतदाताओं को कार्यक्रम के दौरान दिया गया मतदाता पहचान पत्र
लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में शनिवार को डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस दौरान उपस्थिति अधिकारियों, विभिन्न पार्टी के प्रतिनिधियों व कर्मियों ने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली. जिसमें लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा अक्षुण्ण रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मौके पर डीएम के द्वारा 13 नवोदित मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदता दिवस का मुख्य थी है-‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’. उन्होंने कहा कि लखीसराय जिला में दो विधानसभा क्षेत्र सूर्यगढ़ा 167 एवं लखीसराय 168 है. जहां कुल मतदान केंद्रों की संख्या 755 है. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के तहत लखीसराय जिला में कुल 18951 नये मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है तथा कुल 7938 मतदाताओं का नाम विलोपित किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान में लखीसराय जिला अंतर्गत सात जनवरी 2025 को अंतिम रूप से प्रकाशित होने वाले निर्वाचन सूची में पुरुषों की संख्या 411606, महिलाओं की संख्या 365877 एवं थर्ड जेंडर की संख्या 12 है अर्थात कुल मतदाताओं की संख्या 777495 है. नये निर्वाचकों एवं संशोधन वाले निर्वाचकों को इपिक कार्ड स्पीड पोस्ट के माध्यम से उनके पते पर भेजा जाता है. मौके पर एसपी अजय कुमार, एडीएम सुधांशु शेखर, एसडीएम चंदन कुमार, डीसीएलआर सीतू शर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, माकपा नेता मोती साह सहित जिले के अनेक अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक-एक वोट जरूरी: बीडीओ
हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्यालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. मौके पर उपस्थित बीडीओ ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर एक वोट जरूरी है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस का इतिहास भी काफी रोचक रहा है. 25 जनवरी 1950 को चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी. वहीं चुनाव आयोग का मकसद देश में पारदर्शिता के साथ चुनाव कराना और मजबूत लोकतंत्र स्थापित करना है.राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है, जो भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है. यह दिन चुनाव आयोग की स्थापना की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है, इस दिन का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना और उन्हें मतदान प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करना है. यह दिन हमें याद दिलाता है कि हर एक वोट महत्वपूर्ण है और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में इसकी भूमिका महत्वपूर्ण है. मौके पर सीओ सुश्री अंजलि, बीपीआरओ ब्रजेश कुमार, विनोद कुमार, पप्पू कुमार, संजय कुमार, राजस्व अधिकारी कुसुम कुमारी, राजस्व कर्मचारी सुरेश चौधरी, आरपीएस ऑपरेटर शुभम कुमारी, नवनीत, विकास कुमार एवं अन्य मतदाताओं ने भाग लिया.
उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ हुए सम्मानित
रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा ने जहां मतदाता दिवस के अवसर पर प्रखंड के सभी कर्मी एवं निर्वाचन कार्य में सहयोग प्रदान करने वाले लोगों मतदाता द्वारा लिये जाने वाली शपथ पत्र को दोहराया. वहीं शपथ के उपरांत रामगढ़ चौक प्रखंड के निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ बलिंदर कुमार, पप्पू कुमार, संतोष कुमार सुमन को अत्यधिक नये मतदाता का नाम जोड़ने में एवं शिव कुमार भारत मांझी को सबसे अधिक मृतक मतदाता के नाम हटाने में, पंचायत कार्यपालक सहायक आदित्य राज को कार्यालय में निर्वाचन सबसे बेहतर उत्कृष्ट कार्य करने पर सभी लोगों को प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ डायरी एवं कलम देकर सम्मानित किया. इस संबंध में जानकारी देते बीडीओ ने बताया कि इन सभी लोगों के द्वारा निर्वाचन कार्य बेहतरीन प्रस्तुति ऑन रिकॉर्ड दी गयी है. जिसके कारण इन लोगों को सम्मानित किया गया. मौके पर नजीर गोपाल कुमार सिंह, आईटी सहायक धर्मवीर कुमार, अमन कुमार उपस्थित थे.35 बीएलओ को किया सम्मानित
सूर्यगढ़ा. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आंबेडकर सभा भवन में शनिवार को बीएलओ का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले 35 बीएलओ को बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर बीपीआरओ रचित कुमार अग्रवाल, सीडीपीओ रीना कुमारी, बीएओ अजीत कुमार, एमओ अमित कुमार पाठक आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है