21 अक्तूबर से 15 नवंबर तक सभी प्रखंडों में लगेगा जॉब कैंप

जिला नियोजनालय लखीसराय की देखरेख में एसआइएस कंपनी चकाई-जमुई द्वारा सभी प्रखंडों में दो-दो दिन जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 8:11 PM

लखीसराय. जिला नियोजनालय लखीसराय की देखरेख में एसआइएस कंपनी चकाई-जमुई द्वारा सभी प्रखंडों में दो-दो दिन जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. 21 अक्तूबर से 15 नवंबर के बीच में आयोजित इन कैंपों के माध्यम से 168 अभ्यर्थियों को लाभांवित किया जायेगा. इसके लिए तीन कैटेगरी निर्धारित रखा गया है. मैट्रिक पास या फेल 19 से 40 वर्ष के 167.5 सेमी लंबाई वाले 98 अभ्यर्थी को सुरक्षा जवान, बारहवीं पास 170 सेमी के 42 अभ्यर्थियों को सुरक्षा सुपरवाइजर, 12वीं पास 162 सेमी के 28 अभ्यर्थियों को कैश कस्टोडियन के पद पर कार्य करने का मौका प्रदान करने का प्रबंध किया है. इस तरह 168 पदों को प्रत्येक प्रखंड के लिए 24-24 अभ्यर्थी को मौका देने का योजना तैयार किया गया है. सुरक्षाजवान को न्यूनतम दस हजार सुपरवाइजर को न्यूनतम 17 हजार और कैश कस्टोडियन को न्यूनतम 13 हजार मेहनताना दिया जायेगा. जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय के अनुसार कौशल विशेषज्ञ रोहित रवि के देखरेख में एसआईएस के एच आर राजू रंजन अपने सहयोगियों के साथ अभ्यर्थियों का चयन करेंगे. 21 व 22 अक्तूबर को लखीसराय प्रखंड के अभ्यर्थियों के लिए प्रखंड कौशल विकास केंद्र में कैंप आयोजित किया जायेगा. इसी तरह बड़हिया प्रखंड क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए गर्व इंटरप्राइजेज कुशल युवा केंद्र पर 24 और 26 अक्तूबर को कैंप लगाया जायेगा, पिपरिया प्रखंड कौशल विकास केंद्र में 28 एवं 29 अक्टूबर को, हलसी प्रखंड कौशल विकास केंद्र में एक और दो नवंबर को, चांदन प्रखंड कौशल विकास केंद्र में चार व पांच नवंबर को, जबकि रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए तेतरहट में 12 व 13 नवंबर को, सूर्यगढ़ा प्रखंड कौशल विकास केंद्र में 14 और 15 नवंबर को कैंप लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version