9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी जिला जज के साथ अन्य अधिकारी ने खायी फाइलेरिया की दवा

धिकारी ने खायी फाइलेरिया की दवा

सर्वजन-दवा सेवन अभियान के अंतर्गत खिलायी गयी फाइलेरिया की दवा जिले में आज समापन हो रहा है सर्वजन-दवा देवन अभियान फोटो संख्या 12- कोर्ट परिसर में कर्मियों को दवा खिलाती. प्रतिनिधि, लखीसराय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लय देते हुए गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग एवं पीसीआई के सहयोग से जिला व्यवहार न्यायालय में बूथ लगाकर प्रभारी जिला जज के साथ सभी अधिकारी को फाइलेरिया उन्मूलन के लिए दवा खिलायी गयी. मौके पर प्रभारी जिला जज शुभंनदन झा के साथ नरेंद्र कुमार यादव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय संदीप सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम दिव्य प्रकाश, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सप्तम के साथ अन्य सभी अधिकारी ने दवा खायी. डीआईओ डॉ एके कुमार भारती ने बताया कि जिला में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलाये जा रहे सर्वजन दवा सेवन अभियान के समापन के मौके पर इस न्याय के मंदिर में सभी को दवा खिलाना एक सुखद अनुभूति है. इससे समुदाय के लोगों को भी एक सीख मिलेगी की सभी के लिए ये दवा खाना जरूरी है. चाहे वो किसी भी वर्ग या समुदाय के लोग हों फाइलेरिया बीमारी किसी को भी हो सकता है. इसका एक ही बचाव का रास्ता है जब भी जिले में सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जाय तो दवा जरूर खायें. ताकि फाइलेरिया जैसी गंभीर एवं लाइलाज बीमारी से हम अपना पूर्णतया बचाव कर सकें. पीसीआई के जिला समन्वयक अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि आज के अभियान का सफल संचालन हुआ. आज न्यायालय के साथ-साथ आरलाल कॉलेज में अभियान चलाया गया. इस अभियान में लगभग सौ से अधिक लोगों ने दवा खायी. स्वास्थ्य विभाग के साथ सिफार की टीम ने भी इस सफल अभियान में बधाई के पात्र हैं, क्योंकि हम सब के मेहनत से ही आज के कार्यक्रम का सफल आयोजन हो पाया. सबसे बड़ी बात है की सर्वजन दवा सेवन अभियान का समापन इतना अच्छा होने से आगे भी जब सर्वजन दवा सेवन अभियान का आयोजन होगा तो हम सभी को एक प्रोत्साहन मिलेगा. मौके पर वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी गौतम प्रसाद, सिफार प्रतिनिधि श्याम त्रिपुरारी, पीसीआई प्रखंड समन्वयक राघवेंद्र कुमार, प्रशिक्षु एएनएम राधिका रमण एवं नेहा कुमारी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें