लोस चुनाव में योगदान को ले प्रशासनिक पदाधिकारी हुए सम्मानित
लोकसभा चुनाव के दौरान महत्वपूर्ण योगदान देने को लेकर जिला प्रशासन के विभिन्न पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर में अवस्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में मंगलवार को प्रभारी डीएम सह एडीएम सुधांशु शेखर द्वारा संपन्न लोकसभा चुनाव के दौरान महत्वपूर्ण योगदान देने को लेकर जिला प्रशासन के विभिन्न पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस संबंध में प्रभारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर आदर्श आचार संहिता से संबंधित दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा कर्त्तव्यनिष्ठा एवं कार्यकुशलता के साथ अपने कर्त्तव्यों का समुचित निर्वहन किया गया, जिसे सरकार द्वारा सराहनीय बताया गया है. लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण रूप से सपन्न कराने के लिए पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति-पत्र का वितरण कर प्रभारी डीएम, लखीसराय द्वारा इन्हें सम्मानित किया गया है. मौके पर एएसपी अभियान मोतीलाल, डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार, डीसीएलआर, एसडीओ चंदन कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है