लखीसराय. जिले में मोटा अनाज उत्पादन को लेकर डीएओ राजीव कुमार की अध्यक्षता में सभी कृषि समन्वयक एवं कृषि सलाहकार के साथ एक बैठक की गयी. बैठक में मोटा अनाज के उत्पादन को लेकर चर्चा की गयी. जिले में मोटा अनाज उत्पादन के लिए प्रत्येक पंचायत में कलस्टर चयन करने की बात कही गयी. कलस्टर का चयन कर मोटे अनाज के उत्पादन करने वाले किसानों की सूची बनाने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही कलस्टर पर ही किसान का मोटा अनाज उत्पादन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का निर्देश दिया गया है. कलस्टर के अलावे भी किस अन्य जगहों से भी अनुदान की राशि पर मोटे अनाज का बीज के लिए आवेदन कर सकते हैं. कृषि विभाग द्वारा कुल 741 एकड़ में मोटे अनाज के उत्पादन को लेकर लक्ष्य रखा गया है. किसानों को डेढ़ सौ रुपये प्रति किलो बीज पर अनुदान दिया जायेगा. वहीं मोटा अनाज उत्पादन करने वाले किसान के खेत का जियो टैग किये जाने के बाद उनके खाता पर दो हजार रुपये भेज दिया जायेगा. बैठक में पीडी आत्मा संजीव कुमार, एएसओ आनंद शंकर कृषि समन्वयक सुनील कुमार, विकास कुमार, आलोक कुमार, बीटीएम राजीव कुमार राय, किसान सलाहकार अरुण कुमार निराला, सरफराज आलम, विनय कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है