बड़हिया. हाल के दिनों में सूबे में अनेक जगहों पर पुल व पुलिया को ध्वस्त होते देख जिला में स्थित पुराने पुल व पुलिया का निरीक्षण किया जा रहा है. जिस क्रम में डीएम रजनीकांत के निर्देश पर मंगलवार को पथ निर्माण विभाग द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पुल व पुलिया का सघन निरीक्षण किया गया. निरीक्षण दल में शामिल बीडीओ प्रतीक कुमार, सीओ राकेश आनंद, पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता शिवम कुमार के द्वारा प्रखंड क्षेत्र स्थित पाली-गुरेरा, घाट कुसुंभ, बड़हिया-नथनपुर और एनएच 80 स्थित दर्जनों पुल पुलिया का अवलोकन और निरीक्षण किया गया. इस दौरान पुल के स्ट्रक्चर, बीम, ढलाई, ईंट आदि का अंकेक्षण करते हुए रिपोर्ट तैयार किया गया. इस दौरान एनएच 80 स्थित बाहापुल, हृदनबीघा पुल और गंगासराय पुल को जर्जर पाते हुए इसके नवीनीकरण के अनुकूल पाया गया. पुल की ढलाई से जगह जगह निकले सरिया (छड़) को देख इसे खतरनाक बताया गया. निरीक्षण के बाद कनीय अभियंता शिवम कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा लगातार ही पुल व पुलिया की मॉनिटरिंग कार्रवाई जा रही है. इस बीच डीएम द्वारा भी जारी हुए निर्देशानुसार प्रखंड के करीब तीन दर्जन पुल व पुलिया का स्थलीय निरीक्षण किया गया. जिसमें टाल क्षेत्र के अंदर स्थित पुल पुलिया की स्थिति बेहतर जबकि एनएच स्थित कुछ पुलों की स्थिति जर्जर पायी गयी है. जिसका कारण पुलों की आयु भी है. जिसको बने 70 से 75 वर्ष हो गये. पुलों की वर्तमान स्थिति से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए इसके नवीनीकरण कराये जाने की जरूरतों पर बल दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है