29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये डीपीआर के तहत लाल पहाड़ी को विकसित करने को लेकर अधिकारियों ने खुदाई स्थल का किया निरीक्षण

जिले के प्रसिद्ध लाली पहाड़ी के खुदाई स्थल सहित आसपास के क्षेत्रों का कला संस्कृति एवं युवा विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ने अपने अधीनस्थ दो पदाधिकारियों के साथ बुधवार को निरीक्षण किया.

लखीसराय. जिले के प्रसिद्ध लाली पहाड़ी के खुदाई स्थल सहित आसपास के क्षेत्रों का कला संस्कृति एवं युवा विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ने अपने अधीनस्थ दो पदाधिकारियों के साथ बुधवार को निरीक्षण किया. उनकी टीम में विभाग के सहायक अभियंता अरविंद कुमार तिवारी व बिहार विरासत समिति के आर्कलाजिस्ट मनीष रंजन भी शामिल थे. वहीं निरीक्षण के दौरान लाली पहाड़ी की खुदाई कार्य का नेतृत्व करने वाले विश्वभारती शांतिनिकेतन विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल के प्राचीन इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के प्राध्यापक डॉ अनिल कुमार भी मौजूद रहे. निरीक्षण कार्य के दौरान अधिकारियों ने लाली पहाड़ी के खुदाई कार्य के संरक्षण के साथ ही पर्यटन की दृष्टि से भी लाली पहाड़ी को विकसित करने पर विचार किया गया. इस दौरान अधिकारियों ने खुदाई स्थल तक पहुंच पथ के साथ-साथ पार्क के निर्माण के जगहों का भी जायजा लिया. वहीं हसनपुर के रास्ते से लाली पहाड़ी तक के लिए रोप वे निर्माण की संभावनाओं को भी देखा.

लाली पहाड़ी खुदाई स्थल संरक्षण के साथ ही रोप-वे, पार्क व पहुंच पथ निर्माण की भी चर्चा

यहां बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही लाली पहाड़ी के संरक्षण को लेकर नये डीपीआर के तहत तीन करोड़ रुपये की राशि से टेंडर कार्य पूरा हुआ है. हालांकि इस दिशा में वर्क ऑर्डर का इंतजार हो ही रहा था कि नीतीश कुमार के नये मंत्रिमंडल में कला संस्कृति एवं युवा विभाग का मंत्रालय डिप्टी सीएम सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा को मिलने के बाद और आदर्श आचार संहिता की समाप्ति के बाद विजय कुमार सिन्हा को जब नये टेंडर की जानकारी मिली तो उन्होंने पुराने डीपीआर को लेकर पूछताछ शुरू की. जब उन्हें जानकारी मिली कि पुराने डीपीआर के तहत 32 करोड़ की लागत से लाली पहाड़ी की खुदाई स्थल के संरक्षण के साथ साथ पार्क, पहुंच पथ, रोप वे आदि का निर्माण होने की चर्चा थी तो फिर सिर्फ खुदाई स्थल को संरक्षित करने के लिए तीन करोड़ का टेंडर किस आधार पर निकाला गया. उन्होंने तत्काल तीन करोड़ रुपये के टेंडर पर रोक लगा दी है तथा नये स्तर से डीपीआर बनाने को लेकर विभागीय कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में एक टीम को लाली पहाड़ी पर होने वाले उपरोक्त कार्य का पूरा सर्वे करने का निर्देश दिया. मौके पर मौजूद लाली पहाड़ी के खुदाई कार्य कराने वाले डॉ अनिल कुमार ने बताया कि डिप्टी सीएम ने उनसे भी इस संबंध में फोन पर जानकारी ली. वे लाली पहाड़ी के संरक्षण व उसपर पर्यटन की दृष्टि से होने वाले कार्य को लेकर काफी संजीदा दिखे. उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम के अनुसार कार्य होना है तो सही से होना चाहिए. जिसके लिए उन्होंने एक टीम को भेजने की बात कही थी. वहीं उन्होंने जिले के आधा दर्जन राजकीय धरोहरों के संरक्षण व सतसंडा पहाड़ी पर रोप वे निर्माण की मांग डिप्टी के समक्ष रखी है. वहीं अधिकारियों की टीम के निरीक्षण के दौरान लखीसराय संग्रहालय के अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, जिला महामंत्री अमरजीत प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद गौतम मंडल, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद प्रकाश महतो सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें