14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पब्लिक से जुड़े आवेदन का निष्पादन समय पर करें पदाधिकारी: उपनिदेशक

प्रखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का बुधवार को बिहार विकास मिशन के उपनिदेशक अमिताभ कुमार गुप्ता ने निरीक्षण किया.

रामगढ़ चौक. प्रखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का बुधवार को बिहार विकास मिशन के उपनिदेशक अमिताभ कुमार गुप्ता ने निरीक्षण किया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार सिन्हा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कंचन, सीओ निशांत कुमार, बीपीआरओ मोनिका सिन्हा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुधीर कुमार, जीविका प्रबंधक महेश चौधरी, प्रधान सहायक अमन कुमार एवं प्रखंड व अंचल की सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में अमिताभ कुमार गुप्ता ने स्पष्ट तौर पर बताया कि बिहार विकास मिशन के तहत सप्ताह में दो दिन बुधवार और गुरुवार को पंचायत में चल रहे बिहार सरकार के द्वारा बहूआयामी योजनाओं का निरीक्षण कर उसकी वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट बिहार सरकार को भेजा जायेगा. जिसमें मुख्य रूप से हर घर नल का जल योजना सोलर स्ट्रीट लाइट एवं पंचायत स्तर पर क्रियान्वित योजनायें. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में निशुल्क दवा एवं अन्य सुविधा आमजनों को मिल रही है या नहीं. टेली मेडिसिन की स्थिति प्रखंड एवं अंचल में जनता से जुड़ी सेवाओं से संबंधित आवेदनों का ससमय एवं पारदर्शी निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज से संबंधित मामले को जल्द से जल्द निपटारा करने एवं पेंशन संबंधी मामले के बारे में भी जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें