लखीसराय. शहर के बुजुर्गों को अब इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है. बुजुर्गों के लिए अब शहर में नगर परिषद के द्वारा वृद्धजन आश्रय स्थल का निर्माण कराया जा रहा है. शहर की बीचों-बीच हृदय स्थली पंजाबी मोहल्ला एवं रेलवे स्टेशन के समीप नगर परिषद के द्वारा पूर्व में बनाये गये भवन में 50 बेड का आश्रय स्थल का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए नगर परिषद द्वारा तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. इस महीने के 25 से 26 सितंबर तक इसका उद्घाटन कर दिया जा सकता है.
मुख्यमंत्री सात निश्चय फेज टू के तहत आश्रय स्थल का हो रहा निर्माण
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के फेज टू के तहत वृद्धजन आश्रय स्थल का निर्माण कराया जा रहा है. लगभग 70 लाख रुपये की लागत से इसका निर्माण हो रहा है. इस आश्रय स्थल में 50 बेड के अलावा एक किचन एवं छह शौचालय का निर्माण कराया जाना है. इसमें तीन इंडियन तीन एवं तीन कमोड शौचालय का निर्माण होना है. शौचालय तक जाने के लिए वृद्ध जन के रेलिंग का भी निर्माण कराया जाना है. सामग्री उपस्करण जेम पोर्टल के माध्यम से कार्य करने का निर्देश दिया गया है. उपस्करण सामग्री का क्रय जेम पोर्टल से कर लिया गया है.
आउटसोर्सिंग के माध्यम से मानव बल व जीविका दीदी के माध्यम से भोजन आदि की होगी व्यवस्था
वृद्धजन आश्रय स्थल में आउटसोर्सिंग से मानव बल को बहाल किया जायेगा इसके लिए निविदा प्रकाशित कर दिया गया है. मानव बल की सुविधा निविदा में भाग लेने एवं कम रेट वाले कंपनी को दिया जायेगा. दो-चार दिन के बाद निविदा कर लिया जायेगा. वहीं वृद्धजन के लिए भोजनादि की व्यवस्था जीविका द्वारा संचालित दीदी की रसोई को सौंपा जायेगा. इसके लिए जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जीविका को आवश्यक निर्देश भी दिये हैं. जिसमें कहा गया है कि वृद्ध जन के भोजन जीविका द्वारा कराया जायेगा.
बोले अधिकारी
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि वृद्धजन आश्रय स्थल के लिए लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सामग्री एवं उपस्करण का क्रय कर लिया गया है. इस माह के अंत तक आश्रय स्थल का ओपनिंग कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है