14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन के इंजन पर चढ़ा वृद्ध, पेंट्रो के संपर्क में आने से घायल

जमालपुर गया पैसेंजर कुरौता पतनेर स्टेशन पर मंगलवार की सुबह ट्रेन के इंजन के पास एक वृद्ध आदमी आया और ड्राइवर के केबिन में चढ़ने लगा.

लखीसराय. किऊल-गया रेलखंड के लखीसराय-सिरारी स्टेशन के बीच कुरैता स्टेशन पर गाड़ी संख्या 03615 अप जमालपुर गया पैसेंजर कुरौता पतनेर स्टेशन पर मंगलवार की सुबह ट्रेन के इंजन के पास एक वृद्ध आदमी आया और ड्राइवर के केबिन में चढ़ने लगा, तभी गाड़ी के चालक मुकेश कुमार द्वारा उस वृद्ध को मना किया गया तथा वहां से भगाया गया. तत्पश्चात वह वृद्ध इंजन के पीछे तरफ से इंजन के छत पर चढ़ गया और इंजन के पेंट्रो को पकड़ लिया, जिससे वह करेंट से जख्मी हो गया. उसी समय गाड़ी का सिग्नल 10:25 पर मिलने पर गाड़ी जब स्टार्ट हुआ तो स्पार्क का सिग्नल देखकर चालक द्वारा पेंट्रो को चेक किया गया तो वह वृद्ध इंजन के छत पर गिरा हुआ पाया गया. थोड़ी देर बाद वह वृद्ध इंजन के छत से लुढ़ककर प्लेटफॉर्म के ऑफ साइड में गिर गया, इसकी सूचना आरपीएफ को दिया गया. मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. सदर आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि जख्मी के इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय से समन्वय स्थापित कर एंबुलेंस मंगवाया गया. एंबुलेंस कुरौता स्टेशन पहुंचा और जख्मी वृद्ध को उठाकर सदर अस्पताल के लिए रवाना हो किया गया. वहां से मौके पर एकत्रित आसपास के ग्रामीण और यात्री से इस बुजुर्ग के बारे मे जानकारी लिया गया. मगर इसकी पहचान अभी तक नहीं हो पायी है, इंस्पेक्टर ने बताया कि बुजुर्ग मानसिक विक्षिप्त प्रतीत हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें