सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत, परिजनों ने किया सड़क जाम

स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को हलसी आंबेडकर चौक के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 9:10 PM

हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को हलसी आंबेडकर चौक के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि घटना से आक्रोशित लोगों ने लगभग दो घंटे लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. वहीं वृद्ध व्यक्ति की पहचान हलसी निवासी बुधु राम के 75 वर्षीय पुत्र शरण राम के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की भांति रविवार भी सुबह करीब 5:00 बजे का अपने घर से चाय पीने के लिए रोड की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान हलसी-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित आंबेडकर चौक के समीप एक अज्ञात ऑटो वाहन ने शरण राम को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी लाया गया, जहां चिकित्सक ने मौत होने की पुष्टि की. वहीं परिजनों में मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. मृतक के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिवार द्वारा अज्ञात वाहन चालक की गिरफ्तारी को लेकर लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर शव रख कर सड़क को जाम कर दिया गया. इसकी सूचना मिलते ही हलसी बीडीओ अर्पित आनंद व सीओ अंजली कुमारी पहुंच जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर व सरकारी मुआवजा दिये जाने का आश्वासन देने के बाद जाम हटाया. मौके पर हलसी थानाध्यक्ष विकास तिवारी, एसआइ सुमन सौरभ, एसआइ रंजीत रंजन ने अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे. वहीं मामले को संज्ञान में लिया एवं कागजी प्रक्रिया करते हुए शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version