लखीसराय. टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार नया टोला वार्ड संख्या 10 चितरंजन रोड स्थित मुख्य सड़क पर शनिवार देर शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक वृद्ध के गंभीर रूप से जख्मी होने का मामला सामने आया है. जिन्हें इलाज के लिए शहर के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी वृद्ध का पहचान काली स्थान वार्ड संख्या 10 निवासी स्व फग्गू मंडल के लगभग 66 वर्षीय पुत्र रामोतार मंडल के रूप में हुई है. दुर्घटना में पीड़ित का दोनों पैर पूरी तरह फ्रैक्चर व चोटिल बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार थाना चौक से अभिमन्यु चौक की ओर जा रहा तेज रफ्तार कार दुर्घटना के बाद मुख्य सड़क पर ही पलट गया, जिसमें पीड़ित दब गया. पीड़ित को कार के नीचे दबे छोड़ चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद पीड़ित को कार के नीचे से निकाला गया. लगभग आधे घंटे बाद मौके पर पहुंचे टाउन थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है. वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि एक कार अनियंत्रित हो अलाव ताप रहे लोगों पर पलट गयी. जिससे एक वृद्ध घायल हुए हैं. पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक फरार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है