ट्रक की ठोकर से वृद्ध जख्मी
ट्रक की ठोकर से वृद्ध जख्मी
लखीसराय. टाउन थाना क्षेत्र के विद्यापीठ चौक मुख्य सड़क पर गुरुवार को ट्रक के ठोकर से वृद्ध के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है. जिन्हें 102 एंबुलेंस के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव निवासी शोषण साव के 68 वर्षीय पुत्र अर्जुन साव के रूप में जख्मी वृद्ध की पहचान हुई है. जानकारी के अनुसार पीड़ित विद्यापीठ चौक से ई-रिक्शा या ऑटो पड़कर वापस गांव जाने के प्रयास में था. इसी दौरान ट्रक के चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हो गया. फिलहाल उनका इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. स्थिति सामान्य बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है