9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत, आरोपी फरार

नगर परिषद सूर्यगढ़ा क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 मानुचक गांव में मारपीट में जख्मी 70 वर्षीय चंद्रमा पासवान की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

सूर्यगढ़ा. नगर परिषद सूर्यगढ़ा क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 मानुचक गांव में मारपीट में जख्मी 70 वर्षीय चंद्रमा पासवान की इलाज के दौरान मौत हो गयी. सूचना के बाद रविवार की सुबह प्रशिक्षु डीएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष आकाश किशोर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन की. पुलिस द्वारा घटना की गहन छानबीन के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. इसके बाद फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच की.

क्या है मामला

मृतक के परिजनों ने बताया कि चंद्रमा पासवान घर के पास सुरक्षा तटबंध के समय भुंजा की दुकान चलाते हैं. 15 जुलाई 2024 को उनकी दुकान पर उनके बगलगीर सुमन कुमार पासवान की बकरी शौच कर गंदा कर दिया. चंद्रमा पासवान ने खिन्न होकर बकरी पर ईंट का टुकड़ा चला दिया. जब सुमन कुमार पासवान को मामले की जानकारी हुई तो उसने कटीले लकड़ी से वृद्ध चंद्रमा पासवान की पिटाई कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल चंद्रमा पासवान डायबिटीज का मरीज था. परिजनों द्वारा घायल का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा एवं स्थानीय निजी क्लीनिक में इलाज कराया जा रहा था. शनिवार की देर शाम चंद्रमा पासवान की मौत हो गयी.

ग्रामीण स्तर पर सुलह का हुआ प्रयास

मृतक के परिजनों ने बताया कि मारपीट की घटना के बाद ग्रामीण स्तर पर मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया. घायल चंद्रमा पासवान की मौत के बाद भी शनिवार की रात तक पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी गयी, लेकिन ग्रामीण स्तर पर सुलह सफाई का प्रयास विफल रहा. जिसके बाद रविवार की सुबह मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. जिसके पुलिस के पहुंच को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, आरोपी फरार बताया जा रहा है. सूचना के बाद प्रशिक्षु डीएसपी आकाश किशोर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और पुलिस द्वारा मामले की गहन छानबीन शुरू की गयी. फॉरेंसिक टीम द्वारा भी मामले की जांच की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें