लखीसराय. मुंगेर में आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था. जिसे देखते हुए एनडीए नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. शनिवार को सूबे के दोनों डिप्टी सीएम ने लखीसराय में सभाएं की तथा एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को आम जनता से वोट देने की अपील की. सबसे पहले एनडीए नेताओं ने रामगढ़ चौक प्रखंड के इमामनगर सुरारी पंचायत के बकिया बाद गांव स्थित कोटला मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. जहां सभा की अध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र कुमार साह ने की. सभा को संबोधित करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने केंद्र सरकारी की उपलब्धियों को रखा. जिसमें 55 लाख आवास देने, आयुष्मान कार्ड देने, राशन देने, सौर ऊर्जा के तहत बिजली की व्यवस्था करने जैसे अनेक योजनाओं को रखा, जो सीधे आम लोगों को जीवन स्तर की सुधार करने में सहायक होगा. वहीं डिप्टी सीएम ने स्पष्ट तौर पर बताया कि लोग समझ रहे हैं कि हम चुपके से मिलकर अपना काम बना लेंगे, ऐसा कुछ भी नहीं है. जो एनडीए उम्मीदवार ललन सिंह का दुश्मन है, वह मेरा भी व विजय कुमार सिन्हा का भी दुश्मन है. इसमें कहीं कोई दो राय नहीं है. वहीं डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने लोगों को संबोधित करते हुए ललन सिंह के पक्ष में वोट मांगे तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की बात कही. उन्होंने जहां 2005 से पहले के लालू राज का याद दिलाते हुए कहा कि कैसे आतंक एवं भय का माहौल राज्य में व्याप्त था. जिससे मुक्ति एनडीए सरकार के आने के बाद लोगों को मिली. आज के दिन में सभी लोग अगड़ा, पिछड़ा, महादलित सभी को खुलकर जिंदगी जीने की आजादी मिली. राज्य में विकास का कार्य हुआ. जहां लालू राज में चरवाहा विद्यालय खोलने का कार्य किया जाता था. वहां आज लखीसराय में इंजीनियरिंग कॉलेज, पारामेडिकल कॉलेज, आईआईटी, जीएनएम कॉलेज खोला गया बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की व्यवस्था की गयी सभा को जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सिकंदरा के विधायक प्रफुल्ल मांझी, बीजेपी एमएलसी नवल यादव, शेखपुरा के पूर्व विधायक रणधीर सोनी एवं एनडीए गठबंधन के पांचों जिलाध्यक्ष एवं एवं सभी प्रखंड अध्यक्षों ने भी संबोधित किया. मौके पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष पिंकी कुशवाहा, जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, जिला भाजपा महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आशा पासवान आदि सहित अन्य उपस्थित थे. दूसरी ओर डिप्टी सम्राट चौधरी ने कजरा थाना क्षेत्र के कन्या मध्य विद्यालय नरोत्तमपुर में आयोजित चुनावी सभा को भी संबोधित करते हुए जदयू प्रत्याशी ललन सिंह के लिए वोट करने की अपील की. जहां उपस्थित जनसमूह को जदयू प्रत्याशी सह निवर्तमान सांसद ललन सिंह, पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कजरा की समस्याओं के निराकरण की भी बात कही. सभा की अध्यक्षता जदयू नेता अजय महतो कर रहे थे. ————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है