एक तरफ गर्मी तो दूसरी तरफ बिजली कर रही परेशान
एक तरफ गर्मी तो दूसरी तरफ बिजली कर रही परेशान
बड़हिया. इन दिनों तापमान में वृद्धि जारी है. चिलचिलाती धूप व गर्मी से लोग बेहाल होने लगे हैं. बढ़ती गर्मी के बीच बड़हिया में बिजली आपूर्ति व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने लगी है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. बड़हिया में बीते दो दिनों से अनियमित विद्युत आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान हैं. उपभोक्ताओं में इसे लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है. विद्युत आपूर्ति का हाल यह है कि बिजली कब आती है और कब चली जाती है पता नहीं चलता है. रविवार को भी बड़हिया में दोपहर से शाम चार बजे तक बिजली गुल रही. जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानी से जूझना पड़ रहा है. वहीं विभागीय अधिकारी लोड सेडिंग व तेज हवा की बात कह पल्ला झाड़ लेते हैं. इसे लेकर उपभोक्ताओं ने विभागीय अधिकारी से समय रहते व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की है. अन्यथा बिजली की समस्या को लेकर सड़क पर उतरने की धमकी भी दी है.