तीसरे दिन इंटरमीडिएट के प्रथम पाली में भौतिकी एवं द्वितीय पाली में भूगोल की ली गयी परीक्षा
प्रथम पाली में आठ छात्राएं परीक्षा के दौरान अनुपस्थित रही
-प्रथम पाली में 163 परीक्षार्थी एवं द्वितीय पाली में 70 रहे अनुपस्थित
लखीसराय. जिले के कुल 26 केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा ली गयी. परीक्षा के दौरान किसी तरह को कोई घटना नहीं और न ही कदाचार के आरोप में एक भी छात्र छात्रा निष्कासित किये गये प्रथम पाली में भौतिकी की परीक्षा में 13 हजार 236 परीक्षार्थी में 13 हजार 73 परीक्षार्थी शामिल हो सके. जबकि 163 छात्र छात्रा उपस्थित नहीं हो सके. दूसरी पाली में भूगोल की परीक्षा में तीन हजार 57 परीक्षार्थी में 2927 परीक्षार्थी शामिल हो सके. जबकि 70 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा केंद्र पर आठ बजे सुबह से परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों को भीड़ लगने लगी. जबकि प्रथम पाली की परीक्षा के लिए 8:30 सुबह से परीक्षार्थियों को प्रवेश कराया गया.सूर्यगढ़ा प्रतिनिधि के अनुसार
सूर्यगढ़ा. थाना क्षेत्र के चार परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को तीसरे दिन इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. प्रथम पाली में फिजिक्स विषय की परीक्षा में प्लस टू प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल सूर्यगढ़ा में कुल 542 में से 531 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई. यहां प्रथम पाली में 11 छात्राएं परीक्षा में अनुपस्थित रहे. इस परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली में भुगोल विषय की परीक्षा में कुल 14 में से 13 छात्राएं परीक्षा में उपस्थित रही. इधर, पब्लिक हाई स्कूल सूर्यगढ़ा परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 363 में से 355 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई. यहां प्रथम पाली में आठ छात्राएं परीक्षा के दौरान अनुपस्थित रही. इस परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली में भूगोल विषय की परीक्षा में 32 और कॉमर्स विषय की परीक्षा में दो छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई. इधर, जनता उच्च विद्यालय अलीनगर परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 494 में से 489 तथा द्वितीय पाली की परीक्षा में भूगोल विषय में कल 33 में से 31 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए.——————————————-दो छात्राएं परीक्षा के दौरान हुई बीमार सूर्यगढ़ा. स्थानीय जनता उच्च विद्यालय अलीनगर परीक्षा में इंटर परीक्षा के तीसरे दिन प्रथम पाली में भूगोल विषय की परीक्षा में परीक्षा दे रही दो छात्राएं परीक्षा के दौरान बीमार हो गयी. केंद्राधीक्षक शंकर कुमार की सूचना के बाद सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आरबीएसके टीम को उक्त परीक्षा केंद्र पर भेज कर बीमार छात्र का इलाज किया गया. उक्त आशय की जानकारी केंद्राधीक्षक ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है