Loading election data...

सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो अपलोड करने के मामले में एक गिरफ्तार

एक लड़की का अश्लील फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रियासत में भेज दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 8:42 PM
an image

लखीसराय. साइबर थाना पुलिस लखीसराय द्वारा बुधवार को एक लड़की का अश्लील फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रियासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में साइबर थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि जिले के तेतरहट थाना क्षेत्र के महिसोना के एक ग्रामीण ने शिकायत की था कि एक युवक लड़की का अश्लील वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए परिवार को क्षति पहुंचाने का धमकी दे रहा है. इस पर उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया और उसके मोबाइल की जांच पड़ताल की गयी तो उसके फेसबुक, इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी के माध्यम से वायरल वीडियो पाया गया. उसके मोबाइल में चार-पांच फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पर फर्जी आइडी बनाने का साक्ष्य भी मिला है. इसके लिए आईटी एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि अगर किसी का अश्लील वीडियो अपलोड करता है या मोबाइल पर कोई गाली-गलौज करता है तो इसके लिए इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के तहत भादवि की धारा का मामला बनता है, जिसके लिए उसे जेल जाना पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version