14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉपुलर चौक पर आपसी विवाद में हुई फायरिंग मामले में एक गिरफ्तार

स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बबुआ बाजार के पॉपुलर चौक पर आपसी विवाद को लेकर गुरुवार सुबह कुल तीन फायरिंग की गयी थी.

पीरीबाजार. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बबुआ बाजार के पॉपुलर चौक पर आपसी विवाद को लेकर गुरुवार सुबह कुल तीन फायरिंग की गयी थी. जिससे दहशत का माहौल बन गया. लोगों में चर्चा है कि दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर विवाद बढ़ते-बढ़ते इस हद तक पहुंच गया कि एक पक्ष के द्वारा फायरिंग की गयी. मामला थाना क्षेत्र के चौरा राजपुर पंचायत के रामपुर का बताया जा रहा था. जहां दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर मारपीट के बाद मामला इस कदर बढ़ गया कि मामले में एक पक्ष के द्वारा फायरिंग तक कर दी गयी. हालांकि घटना में किसी तरह का कोई हताहत नहीं हुआ. मामले को लेकर एक पक्ष के द्वारा पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसमें से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जानकारी देते हुए पीरीबाजार के थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर फायरिंग किये जाने की बात कही जा रही है. जिसमें एक पक्ष के स्व शालीग्राम सिंह के पुत्र गोपाल सिंह द्वारा आवेदन देकर बताया गया कि जान मारने की नियत से कुल तीन फायरिंग की गयी. मामले में कुल पांच लोगों को नामजद किया गया है. जिसमें पवन सिंह के पुत्र सूर्यनारायण सिंह उर्फ बिट्टू सिंह तथा शिवम कुमार, स्व. मुनिदेव सिंह के पुत्र पवन सिंह तथा राजकुमार सिंह, सोहन सिंह नामजद हैं. जिसमें पुलिस के द्वारा राजकुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

अवैध रूप से बालू खनन मामले का अभियुक्त गिरफ्तार

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत तेतरहाट थाना क्षेत्र के बसुआचक गांव से गुप्त सूचना के आधार पर पूर्व के अवैध बालू खनन मामले में एक अभियुक्त को एसआई रमेश पासवान ने गिरफ्तार किया. इसकी जानकारी देते हुए तेतरहाट थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि बसुआचक गांव निवासी बनारस यादव के पुत्र विनोद यादव को पूर्व के अवैध बालू खनन मामले में गिरफ्तार किया गया एवं कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें