विद्यालय में चोरी मामले में एक गिरफ्तार

विद्यालय में चोरी मामले में एक गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 7:31 PM

हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत प्लस 2 उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय तरहरी में तीन वर्ष पूर्व कुछ अज्ञात लोगों द्वारा विद्यार्थी के स्मार्ट क्लासेस में पठन-पाठन में उपयोग आने वाले सामग्रियों को चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया था. जिसमें विद्यालय प्रधानाध्यापक तरहारी गांव निवासी आनंदी सिंह द्वारा लिखित आवेदन देकर हलसी थाना में प्राथमिक की दर्ज करायी थी. वहीं प्रधानाध्यापक आनंदी सिंह ने बताया कि स्कूल से एलजी कंपनी का एक एलइडी, सोनी कंपनी का चार स्पीकर, एक बैटरी, एक इनवर्टर, एक सीपीयू, मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस, प्रिंटर एवं अन्य सामान चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया था. जिससे विद्यार्थियों को पठन-पाठन को लेकर असुविधा होने के लगी. जिसको लेकर प्रधानाध्यापक ने लिखित प्रतिवेदन देते हुए हलसी थाना में प्राथमिक की दर्ज करायी गयी थी. पूर्व में प्राथमिकी दर्ज होने के उपरांत कार्रवाई करते हुए सोमवार की देर रात हलसी थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने पूर्व के मामले को कानूनी कार्रवाई करते हुए अपने दलबल के साथ तरहारी गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए तरहारी गांव निवासी कृष्ण सिंह के 28 वर्षीय पुत्र मुकुल कुमार को घर से गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक के साथ पूछताछ की जा रही है, पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक मुकुल कुमार ने अन्य सहयोगी का नाम बताया है. ————————————————————————- काली पूजा समिति सदस्यों की बैठक 20 को चानन. आगामी 28 से 30 अक्तूबर तक प्रखंड के रेउटा उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित होनेवाले तीन दिवसीय काली पूजा समारोह को लेकर आगामी 20 अक्तूबर को भलूई हॉल्ट स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर में पूजा समिति के गोपालपुर, रेउटा, चुरामनबीघा एवं मननपुर बस्ती के जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों की बैठक आहूत की गयी है. इसकी जानकारी काली पूजा समिति के मुख्य संरक्षक गणेश रजक एवं सचिव प्रमोद मंडल ने संयुक्त रूप से दी. —————————————– आरोपित गिरफ्तार चानन. किऊल थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र से मारपीट के एक आरोपित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष ब्रजेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार की रात बसमतिया गांव निवासी कुलाय यादव के पुत्र गीता यादव को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. आरोपित पर दो दिन पूर्व मवेशी चराने को लेकर मारपीट करने का मामला दर्ज था. ———————————————————— समकालीन अभियान में पांच गिरफ्तार चानन. स्थानीय थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें पांच वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने बताया कि विभिन्न मामलों में फरार चल रहे अभियुक्तों के खिलाफ धड़-पकड़ अभियान चलाया गया. जिसमें बरमसिया गांव निवासी दरबारी कोड़ा के पुत्र लालो कोड़ा को भंडार के पास से 40 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. वहीं इटौन गांव निवासी मिस्त्री राय के पुत्र राजू राय को, वहीं उसी गांव से मानी यादव के पुत्र राजो यादव और भंडार निवासी सुनील के पुत्र राजो यादव व महेशपुर निवासी देवन मोदी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. —————————————– खावा चंद्रटोला से दुर्घटना का प्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा जेल मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत खावा चंद्रटोला से दुर्घटना का एक प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि मंगलवार को खावा चंद्रटोला निवासी बजरू महतो के पुत्र धीरन कुमार को कांड संख्या 226/24 के दर्ज प्राथमिकी के तहत गिरफ्तार किया गया. वो दुर्घटना का आरोपित था. वहीं गिरफ्तार को पुलिस अभिरक्षा में मंगलवार को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version