वर्ग प्रथम नामित शिक्षकों का एक दिवसीय चहक प्रशिक्षण संपन्न
एक दिवसीय चहक प्रशिक्षण संपन्न
By Prabhat Khabar News Desk |
May 16, 2024 6:39 PM
शिक्षकों को खेल-खेल में बच्चों को शिक्षा दिये जाने की दी जानकारी
फोटो संख्या 04- बैठक में शिक्षक व शिक्षिकाएं.
प्रतिनिधि, हलसी
प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में सभी सरकारी विद्यालयों के वर्ग प्रथम के नामित शिक्षकों को चहक प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गुरुवार को प्रखंड संसाधन केंद्र हलसी में शिक्षकों को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में उपस्थित हलसी प्रखंड के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक एक-एक शिक्षक शामिल रहे. प्रशिक्षण सुबह 10 बजे से शाम पर पांच बजे तक चला. प्रशिक्षण में पहले दिन विद्यालय से मध्य एवं प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को चहक कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गयी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एजाज आलम ने बताया कि चहक सफल कार्यक्रम है. यह कार्यक्रम सरकार द्वारा दो वर्षों से चलाया जा रहा है. इसके तहत नये नामांकित बच्चों को सरकारी विद्यालय में खेलकूद एवं नवीन तकनीकी के माध्यम से भाषा अक्षर ज्ञान दिया जाता है. उन्होंने सभी प्रशिक्षु शिक्षकों से कहा कि अपने विद्यालय में इस कार्यक्रम के तहत शिक्षा देकर इसके उद्देश्य को सफल बनायें. मास्टर ट्रेनर अजय कुमार व शिक्षिका ट्रेनर कविता कुमारी ने शिक्षकों को चहक मॉड्यूल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य नव नामांकित बच्चों को लेकर विद्यालय में ऐसा माहौल तैयार करना है ताकि बच्चे नियमित रूप से विद्यालय आये और खेल-खेल एवं गीत संगीत के माध्यम से भाषा ज्ञान एवं गणित ज्ञान हासिल कर सके. प्रशिक्षण प्रभारी सह लेखपाल ने बताया कि हलसी प्रखंड के सभी विद्यालयों के एक-एक नामित शिक्षकों को चहक प्रशिक्षण के तहत एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इसकी शुरुआत गुरुवार से कर दी गयी है. प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षक शिक्षकों को चहक के विभिन्न मॉडल के बारे में जानकारी दी गयी और चहक गतिविधियों के माध्यम से क्रियाकलाप कराये गये इस दौरान 50 विद्यालय के शिक्षक एवं प्रखंड संसाधन केंद्र हलसी के कर्मी उपस्थित थे. मौके पर मध्य विद्यालय घोंघसा की ममता कुमारी, डीपीपी प्राथमिक विद्यालय के घोंघसा कुमार, जयंत नारायण, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पश्चिम गिद्दा के शिवकुमार रजक, प्राथमिक विद्यालय तरहारी मोड मुसहरी के अमोद कुमार, प्राथमिक विद्यालय प्रखंड परिषद हलसी की कंचन कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है