Loading election data...

शराब लदी कार के धक्के से एक बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल

थाना क्षेत्र लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग धीरा पंचायत अंतर्गत पैक्स गोदाम के समीप सोमवार की सुबह एक विदेशी शराब लदी कार के धक्के से एक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 7:02 PM

हलसी. थाना क्षेत्र लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग धीरा पंचायत अंतर्गत पैक्स गोदाम के समीप सोमवार की सुबह एक विदेशी शराब लदी कार के धक्के से एक की मौत हो गयी. दुर्घटना में जहां बाइक चालक घायल हो गया वहीं बाइक पर सवार उसके 65 वर्षीय दादा की मौत हो गयी. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा. प्राप्त जानकारी के अनुसार हलसी थाना क्षेत्र धीरा पंचायत मुख्य सड़क पैक्स गोदाम के समीप बाइक और शराब से लदी होंडा कार में टक्कर हो गयी. जिससे बाइक पर सवार 65 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी पहुंचाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के उपरांत उनकी हालत की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया गया. जहां उन्हें चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. वहीं घटना में घायल 30 वर्षीय युवक को जमुई रेफर कर दिया गया. मृतक की पहचान जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत केथवारा गांव निवासी स्व. वीर कुंवर सिंह के पुत्र 65 वर्षीय गीता सिंह के रूप में की गयी. वहीं घायल युवक की पहचान विजय सिंह के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक गीता सिंह सामाजिक व्यक्ति के साथ-साथ पूर्व में पहलवानी भी किया करते थे. वहीं बाइक चालक मृतक के पोता था, जो केथवारा गांव से किसी विशेष कार्य से हलसी थाना क्षेत्र सेठना जा रहे थे. इसी दौरान अचानक शराब से लदी होंडा कार ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे वे लोग सड़क के 10 फीट नीचे जा गिरे. घटना के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि शराब लदी कार व दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

वहीं पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों ने सोमवार करीब डेढ़ बजे शव को घटनास्थल पर रखकर लखीसराय-सिकंदरा पथ को जाम कर दिया. जिसके बाद लगभग साढ़े पांच बजे तक सड़क जाम रखा गया. वहीं जिला मुख्यालय से साइबर डीएसपी सुत्रिता कुमारी, बीडीओ अर्पित आनंद के मौके पर पहुंचने के बाद आक्रोशित लोगों को शांत कराया तथा उचित मुआवजा प्रदान किये जाने का आश्वासन दिये जाने के बाद जाम को हटाने का कार्य किया गया.

कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

मौके पर उपस्थित हलसी थानाध्यक्ष विकास कुमार तिवारी ने बताया कि झारखंड से लखीसराय जाने के क्रम में अंग्रेजी शराब से लदी होंडा कार ने पीछे से बाइक चालक को ठोक दिया. और मौका पाकर चालक फरार होने में कामयाब हो गया. उन्होंने बताया कि होंडा कार में भिन्न-भिन्न प्रकार की अंग्रेजी शराब पायी गयी. जिसमें कुल 156 लीटर विदेसी शराब है. जिसमें 375 एमएल की विभिन्न कंपनी 417 बोतल शराब है. उन्होंने बताया कि रॉयल प्लेयर की 28 बोतल, ऑफिसर चॉइस की 36 बोतल, स्टर्लिंग रिजर्व की 137 बोतल, रॉयल स्टेज की 133 बोतल तथा अप्रैल ब्लू की 83 बोतल शामिल है. उन्हें बताया कि घटना के बाद बाइक सहित चार पहिया वाहन को जब्त कर लिया गया है. सफेद रंग की होंडा कार वाहन संख्या बीआर 01 पीबी 0183 है. उन्होंने कहा होंडा कार की वाहन संख्या के अनुसार गाड़ी के मालिक का पता किया जा रहा है, इसके बाद कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version